वृषभ, सिंह, कन्या, तुला वालों के साथ इनकी मित्रता बनी रहती है तथा सहयोगी बने रहते हैं। कर्क राशि वालों से सावधान रहना चाहिए। कभी-कभी इनके मित्र भी शत्रु बन जाते हैं, अतः इन्हें हमेशा ही सावधानीपूर्वक चलना चाहिए। मिथुन राशि के जातक मेष राशि वालों को सदा सुखी रखते हैं। मिथुन राशि वाले का कन्या एवं मीन के साथ विरोध रहता है। कर्क, वृश्चिक तथा मकर राशियों के साथ वह उदासीन होते हैं।