aishwarya cannes 2025 sindoor look: कान्स फिल्म फेस्टिवल, जहां दुनियाभर के फैशन और सिनेमा सितारे अपनी चमक बिखेरते हैं, इस साल भारत की शान, ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सबका दिल जीत लिया। लेकिन इस बार उनके लुक में सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि भारत की गहरी संस्कृति और शक्ति का एक अद्भुत संदेश भी निहित था। उनकी मांग में सजा सिंदूर चर्चा का केंद्र बन गया और दुनिया को भारतीय परंपरा का रुतबा दिखा गया।
IPL Playoffs Josh Hazlewood : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के कंधे की चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ने की संभावना है। यह तेज गेंदबाज मौजूदा आईपीएल सत्र में 27 अप्रैल को खेला था और तब से उन्होंने टीम के दो मैच नहीं खेले। वह भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Tensions) सैन्य संघर्ष के कारण लीग में हुए एक हफ्ते के ब्रेक के दौरान स्वदेश लौट गए थे।
why people change their religion: दुनियाभर में सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक परिवर्तन लगातार हो रहे हैं। इन बदलावों का प्रभाव धर्म और आस्था पर भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। हाल के वर्षों में, विशेषकर पश्चिमी देशों में, एक नया चलन सामने आया है जहां लोग जन्म से मिले अपने धर्म को त्याग कर नास्तिकता या किसी अन्य आध्यात्मिक मार्ग को अपना रहे हैं। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि समाज में गहराती एक महत्वपूर्ण प्रवृत्ति का संकेत है। प्रसिद्ध शोध संस्थान प्यू रिसर्च सेंटर के अध्ययनों ने इस बदलाव को प्रमुखता से उजागर किया है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से :
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.