कोरोना अपडेट: क्या फिर लगेगा लॉक डाउन, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक अलर्ट पर अस्पताल
तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा है कि क्या देश एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है।
Corona Virus India Update : भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 45 नए मामले सामने आए। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, तेलंगाना और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोरोना मरीज मिले हैं। मई में केरल में 273 कोरोना मरीज मिले हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 300 से ज्यादा एक्टिव मरीज है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक अस्पताल अलर्ट पर है। तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से लोगों के जेहन में सवाल उठ रहा है कि क्या देश एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है।
डरा रहा है केरल : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि मई में केरल में कोविड-19 के 273 मामले सामने आए। उन्होंने राज्य के सभी जिलों से निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खांसी, गले में खराश या सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण वाले लोगों को मास्क पहनना चाहिए। जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वायरस के संक्रमण में किसी भी वृद्धि पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
ALSO READ: Coronavirus : क्या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने की यह अपील
इन दक्षिणी राज्यों में मिले कोरोना मरीज : कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में अब तक सामने आए कोविड-19 के 35 सक्रिय मामलों में से 32 बेंगलुरु से हैं। आंध्र प्रदेश में भी पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 4 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 विशाखापत्तनम में और एक रायलसीमा क्षेत्र में है। तेलंगाना में भी 1 कोरोना मरीज मिला है।
अहमदाबाद में 1 दिन में मिले 20 मरीज : अहमदाबाद में एक ही दिन में कोरोना के 20 मामले सामने आए हैं। वर्तमान में कोरोना के कुल 31 सक्रिय मामले हैं। थलतेज, बोदकदेव, घाटलोदिया, गोटा, चांदलोदिया क्षेत्रों में 10 मामले सामने आए हैं। कोरोना मरीजों में बुखार, खांसी और जुकाम के सामान्य लक्षण देखे गए हैं। इसके साथ ही एएमसी ने एसवीपी, शारदाबेन और एल.जी. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं।
दिल्ली सरकार ने जारी किया परामर्श : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि गुरुवार तक कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने राजधानी के सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सकों और उनकी टीम के साथ पहले ही समन्वय कर लिया है। सभी अस्पतालों को बिस्तरों, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर परामर्श जारी किया है।
ALSO READ: Covid-19 के मामले आने के बाद दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
गाजियाबाद में मिले 4 मरीज : गाजियाबाद में 4 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में निगरानी बढ़ा दी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सभी चार मामले जिले के हिंडन पार क्षेत्र से आए हैं। संक्रमित लोगों में से तीन फिलहाल घर पर पृथकवास में है, जबकि एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर में भी कोरोना संक्रमण के 5 मामले : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति हाल ही में केरल से घूमकर लौटा था। इसके अलावा भी एक 35 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण मिला है। हालांकि उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। दोनों को घर पर भी आइसोलेट किया गया है। कोरोना जनवरी 2025 से अब तक कोरोना संक्रमण के 5 मामले सामने आए हैं।
कोरोना से उबरी शिल्पा शिरोडकर : फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोड़कर ने कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुकी हैं और अब ठीक महसूस कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अंततः ठीक हो गई हूं और अब अच्छा महसूस कर रही हूं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।' अभिनेत्री ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं।
edited by : Nrapendra Gupta