• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. corona takes 2 lives in maharashtra, 52 active patients
Last Modified: बुधवार, 21 मई 2025 (10:13 IST)

महाराष्ट्र में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 52 एक्टिव मरीज

मुंबई में कोविड-19 जिन 2 लोगों की जान गई है उनमें से एक को हाइपोकैल्सीमिया दौरे के साथ गुर्दे से संबंधित बीमारी थी, जबकि दूसरा व्यक्ति कैंसर का मरीज था

Coronavirus
Maharashtra Covid 19 news :  महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से संबंधित मौत के दो मामले सामने आए हैं। जनवरी से अब तक कुल 6,066 नमूनों की जांच की गई जिनमें 106 में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इनमें से 101 मरीज मुंबई से और बाकी पुणे, ठाणे और कोल्हापुर से थे। ALSO READ: भारत में कोरोना का JN.1 वैरिएंट: जानिए कितना है खतरनाक और क्या हैं इसके प्रमुख लक्षण
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोविड-19 संबंधी ये दोनों मौत मुंबई में हुई हैं। कोविड-19 से जिन दो लोगों की जान गई है वे पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। मृतकों में से एक को ‘हाइपोकैल्सीमिया’ दौरे के साथ गुर्दे से संबंधित बीमारी थी, जबकि दूसरा व्यक्ति कैंसर का मरीज था।
 
विभाग ने कहा कि वर्तमान में 52 मरीजों में कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं जो उपचाराधीन हैं, जबकि 16 का अस्पतालों में इलाज हो रहा है। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और यहां तक ​​कि अन्य देशों में भी देखी जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि हांगकांग और सिंगापुर समेत कई दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। सिंगापुर, जिसकी आबादी केवल 59 लाख है, वहां 27 अप्रैल से 3 मई के बीच 14 हज़ार से अधिक कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के अस्पताल पहुंचने से प्रशासन चिंता में है। 
 
9 मई 2025 तक भारत के विभिन्न राज्यों में कुल 257 सक्रिय कोविड मामले दर्ज हुए हैं। देश में वायरस से 2 लोगों की जान भी चली गई है। केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं, जहां सबसे ज्यादा मामला सामने आए हैं। इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वेरिएंट JN.1 और इसके सब-वेरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LoC पर बसे गांवों में मुश्किल बने अनफूटे गोले, परेशान करती हैं भयावह यादें