• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 73 Pakistani agents behind bars now Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma
Last Updated :गुवाहाटी , बुधवार, 21 मई 2025 (00:02 IST)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में 73 पाकिस्तानी एजें‍ट गिरफ्तार, क्या बोले CM हिमंत सरमा

himanta biswa sarma
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तानी एजेंट के रूप में काम करने के आरोप में राज्य के विभिन्न  हिस्सों से 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐसी गिरफ्तारियों की कुल संख्या 73 हो गई है। 
सरमा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि चिरांग और होजई जिलों से 1-1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की  तरह राष्ट्र विरोधियों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने का हमारा मिशन जारी है। 73 पाकिस्तानी एजेंट अब जेल में हैं।
 
इससे पहले विपक्षी एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान और उसकी मिलीभगत का कथित तौर पर बचाव करने के आरोप में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामले में जमानत मिलने के बाद इस्लाम को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत हिरासत में लिया गया था।
शर्मा ने 2 मई को जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।(भाषा) Edited by: Sudhir Sharma