1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. priyanka chaturvedi got angry on india pakistan match in asia cup
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 27 जुलाई 2025 (00:39 IST)

क्या एशिया कप में हो पाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, BCCI की नाकामी, किसने कहा- क्रिकेट मैच नहीं, आतंकी पकड़े जाएं

India-Pakistan Match
एशिया कप के शेड्‍यूल का ऐलान हो चुका है। एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप चरण मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। हालांकि मैच के पहले ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। लोग वैश्विक टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान से मुकाबले की बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द हो चुका है। इसका लोगों ने विरोध किया था। 
पहलगाम हमले के बाद सामने आई थी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बेतुके बयान पहलगाम घटना के पीड़ितों का दर्द बांटने के बजाय आतंकियों को सपोर्ट करते नजर आए थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रियंका ने कहा कि आतंकवादी पकड़े जाएं और पीड़ितों को न्याय मिले, क्रिकेट मैच नहीं।
उन्होंने कहा कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर अगर यह मैच होता है तो यह सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि बीसीसीआई (BCCI) की भी नाकामी है। एक तरफ आज कारगिल दिवस है, आज हम अपने सशस्त्र बलों को याद करते हैं और देश के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, और उसी दिन पाकिस्तान के गृह मंत्री जो PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष हैं, घोषणा करते हैं कि एशिया कप UAE में होने वाला है।
प्रियंका ने कहा कि मैं मिशन सिंदूर के तहत संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थी, और हमने केवल एक ही बात कही थी, आतंक के साथ बात नहीं हो सकती। अभी तक पहलगाम के वो आतंकवादी फरार हैं। उन्हें ढूंढना हमारी प्राथमिकता है, होना ही चाहिए। जब हमने बाकी सभी सांस्कृतिक संबंध रद्द कर दिए हैं, उनके यूट्‍यूब चैनल ब्लॉक कर दिए हैं, उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। फिर बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की इजाजत किस तरह से दी जा रही है? हम सभी, सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि देश का हर नागरिक इसका विरोध करेगा। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल