1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raid on high profile rave party in Pune Maharashtra
Last Updated :पुणे , रविवार, 27 जुलाई 2025 (15:09 IST)

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

Raid on high profile rave party in Pune Maharashtra
Pune Maharashtra crime News : पुणे पुलिस ने बीती रात एक अपार्टमेंट में आयोजित की जा रही एक पार्टी में छापा मारकर मादक पदार्थ, हुक्का एवं शराब जब्त की तथा 7 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं। खडसे ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कहीं पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है। शिवसेना (उबाठा) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापेमारी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कहीं पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है।
रोहिणी खडसे विपक्षी राकांपा (एसपी) की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने ‘रेव’ पार्टी के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुणे के खराडी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा।
 
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए। अधिकारी ने कहा, हमें खराडी इलाके में एक अपार्टमेंट में ‘रेव’ पार्टी होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर हमारी अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा। उन्होंने कहा, छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा, सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बीच, शिवसेना (उबाठा) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापेमारी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour