Asia Cup 2025: 8 टीमों के साथ इस तारीख से इस देश में हो सकता है
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की गुरुवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्चुअल रूप में हिस्सा लेगा।एशिया कप को लेकर होने वाली इस बैठक श्रीलंका क्रिकेट व्यक्तिगत रूप से शामिल होगा या ऑनलाइन यह अभी तय नहीं है। बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला करेंगे। यह तक चर्चा थी कि अफगानिस्तान और ओमान बैठक में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अब वे हिस्सा लेंगे, जबकि नेपाल, बीसीसीआई की तरह वर्चुअली भाग लेगा।
आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार बीसीसी के पास है, हालांकि मैच सितंबर में यूएई में खेले जायेंगे।यह पहली बार है कि बीसीबी किसी उच्च स्तरीय एसीसी बैठक की मेजबानी कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा कि वे केवल एसीसीसी को लॉजिस्टिक सहयोग दे रहे हैं और उन्होंने बीसीसीआई और एसएलसी के प्रतिनिधि न भेजने पर कोई टिप्पणी नहीं की।
अमिनुल ने मंगलवार को कहा था, “हमने एसीसी के साथ इस वर्ष की एजीएम आयोजित करने पर सहमति जताई थी। उन्होंने यह एसीसी का कार्यक्रम है। हम उन्हें लॉजिस्टिक सहयोग दे रहे हैं। बस इतना ही कर रहे हैं। हम एसीसी के संपर्क में हैं, जो हमें बता रही है कि कौन आ रहा है और कौन नहीं क्योंकि हमें एयरपोर्ट से लाने, होटल बुकिंग और अन्य सहयोग की व्यवस्था करनी है।”
बुधवार को अमिनुल और बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। गुरुवार शाम को रात्रिभोज के बाद ढाका के एक होटल में दो दिन की बैठक होगी।
(एजेंसी)