1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 28 july 2025 live updates
Last Updated : सोमवार, 28 जुलाई 2025 (14:36 IST)

पाकिस्तान ने गुहार लगाई तो युद्ध रोका, ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बोले राजनाथ

Live news in Hindi
संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ी चर्चा शुरू होने जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए इस सैन्य अभियान पर लोकसभा में दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर कुल 16 घंटे की चर्चा होगी और मंगलवार 29 जुलाई को राज्यसभा में भी इस पर बहस शुरू होगी। इस बीच, विपक्षी INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स आज सुबह 10 बजे एक रणनीतिक बैठक करेंगे, ताकि इस मुद्दे पर साझा रणनीति बनाई जा सके।


02:18 PM, 28th Jul

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 9 आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त किए। इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना का समर्थन था। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सेना ने कार्रवाई की। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की ऐतिहासिक कार्रवाई। हमने मां-बहनों के सिंदूर का बदला लिया। सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है। पहलगाम में कायराना हमला हुआ था। भारतीय सेना आज भी हर मोर्चे पर तैयार। देश के वीर सैनिकों को नमन।

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। हमारी सेना ने पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया।  हमारी सेना किसी भी कार्रवाई के लिए सक्षम है। पाकिस्तान एक भी टारगेट हिट नहीं कर पाया। लक्ष्य हासिल करने के बाद ही हम रुके। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में हमारे सैनिकों को कोई क्षति नहीं पहुंची। यदि पाकिस्तान नहीं माना तो फिर कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तान ने हमारे सेना की कार्रवाई के बाद हार मानी और युद्ध विराम की गुहार लगाई थी। पाक डीजीएमओ ने की थी युद्ध विराम की अपील। हमारे सैनिकों का मनोबल बुलंदी पर है।


12:30 PM, 28th Jul
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्ष चर्चा नहीं चाहता। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा- कोई भी विपक्षी दल पाकिस्तान की भाषा नहीं बोले। उन्होंने कहा कि विपक्ष नई मांग लेकर आया है, यह ठीक नहीं है। विपक्ष बिहार में एसआईआर पर चर्चा चाहता है। 
  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में अहंकार आ गया है। राहुल ने कहा कि मुझे जो भी बोलना है, वह मैं सदन में बोलूंगा। 
  • शाम 7.30 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर सदन में बोलेंगे। 
  • कांग्रेस की तरफ प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता भी बोलेंगे, जबकि टीएमसी की तरफ से सयोनी घोष और कल्याण बनर्जी, द्रमुक की ओर से कनीमोझी और ए राजा तथा एनसीपी-एसपी की तरफ से सुप्रिया सुले लोकसभा में बोलेंगी। 

12:11 PM, 28th Jul
लोकसभा में हंगामा : हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित। ऑपरेशन सिंदूर पर शुरू नहीं हो सकी चर्चा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुरू करने वाले थे ऑपरेशन सिंदूर परचर्चाकी शुरुआत। 

11:17 AM, 28th Jul
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित : लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है। बता दें कि 12 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होगी। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री चर्चा की शुरुआत करेंगे। संसद के मानसून सत्र के दौरान आज (28 जुलाई) से पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तीखी बहस होने वाली है। पहले सप्ताह के व्यवधान के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष आमने-सामने होंगे। भारत की सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

11:13 AM, 28th Jul
चिदंबरम के विवादित बोल, कहा, क्या सबूत कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे : कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के पहलगाम हमले को दिए गए इंटरव्यू पर देशभर में बवाल मच गया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने क्यों मान लिया कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया था, वे पाकिस्तान से ही आए थे। इस बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा है। पहलगाम में आतंकवादी हमले के तीन महीने बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आपने यह क्यों मान लिया कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है। साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से भी कई सवाल किए। अब बीजेपी ने इस बयान पर चिदंबरम और कांग्रेस की आलोचना की है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस इंटरव्यू का एक क्लीप पोस्ट करते हुए लिखा कि “एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है- इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद। ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, कांग्रेस नेता भारत के विपक्ष की तुलना में इस्लामाबाद के वकील अधिक दिखते हैं?”

10:39 AM, 28th Jul
महाराष्ट्र लाडकी बहन योजना में घोटाला, हजारों पुरुषों ने उठाया योजना का लाभ : महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहन योजना, जो कमजोर महिलाओं को ₹1500 मासिक सहायता प्रदान करती है, में बड़ा घोटाला सामने आया है। अगस्त 2024 में शुरू की गई इस योजना के ऑडिट में पता चला है कि 14,298 पुरुषों ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर योजना का लाभ उठाया। इस धोखाधड़ी से राज्य सरकार को लगभग 21.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, जांच में कुछ ऐसी महिला सरकारी कर्मचारी भी मिलीं जो योजना के पात्र नहीं थीं, उनके नाम हटा दिए गए हैं। ये मामला योजना की जांच प्रक्रिया की कमजोरियों पर सवाल उठाता है।

09:47 AM, 28th Jul
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में भयंकर बिकवाली : भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 350 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। भारतीय शेयर बाजार बीते गुरुवार और शुक्रवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दलाल स्ट्रीट पूरा लाल हो गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बिकवाली का दौर हावी नजर आ रहा है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों को लेकर व्यापक चिंताओं के बीच, फाइनेंस शेयरों, खासकर बजाज फाइनेंस, में बिकवाली का रुख रहा। जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 6.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया था।

09:40 AM, 28th Jul
यूपी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़, 2 की मौत, 29 लोग घायल : यूपी के बाराबंकी में सावन के तीसरे सोमवार को पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर गया। करंट की वजह से भगदड़ मच गई और हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 29 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बंदरों ने बिजली का तार टीनशेड पर गिराया है। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ था। इसी दौरान करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया, जिससे भगदड़ मच गई। करंट बंदरों के टीन शेड पर उछलकूद की वजह से बिजली का तार टूटने से फैला। 
ये भी पढ़ें
रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर