• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chirag Paswan's statement about Minister Vijay Shah
Last Modified: पटना , सोमवार, 19 मई 2025 (18:13 IST)

विवादित टिप्पणी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मंत्री विजय शाह अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें...

Chirag Paswan's statement about Minister Vijay Shah
Chirag Paswan's statement regarding Vijay Shah : कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा नेता उनकी पार्टी में होते तो उन्हें जीवनभर के लिए निष्कासित कर दिया जाता। शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि भाजपा ने अभी तक शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दावा कर रहे हैं कि यह जुबान फिसलने के कारण हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। वह अपने गृह राज्य बिहार के दौरे पर हैं।
हाजीपुर से सांसद ने कहा, हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है। जो कोई भी उनकी तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदा का पात्र है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति मेरी पार्टी में होता, तो उसे जीवनभर के लिए निष्कासित कर दिया जाता। चिराग की पार्टी भाजपा की सहयोगी है।
शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि भाजपा ने अभी तक शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जो दावा कर रहे हैं कि यह जुबान फिसलने के कारण हुआ।
मध्यप्रदेश के मंत्री को राजग सहयोगियों के साथ-साथ विरोधियों की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई। न्यायालय ने कहा कि शाह के बयानों से पूरा देश शर्मसार हुआ है। इसने साथ ही आदेश दिया कि इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी की जांच तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल द्वारा की जाए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे