सुप्रीम कोर्ट का फैसला करेगा मंत्री विजय शाह के भाग्य का फैसला, बोले मुख्यमंत्री, न्यायालय जो निर्णय करेगी सरकार उसके साथ
भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बचाव में अब सरकार खुलकर आ गई है। कांग्रेस के लगातार मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को ही कठघरे में खडा कर दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस कितने भी नाटक कर ले, कांग्रेस को भी पता है कि मामला न्यायालय में है और न्यायालय से बढ़कर कोई नहीं है। नेता प्रतिपक्ष पर भी मुकदमा था, क्या कांग्रेस उनका इस्तीफा मांगेगी, न्यायालय का जहां भी अपमान करने का मौका होता है वहां कांग्रेस बाज नहीं आती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जब इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला दिया तो इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगवा दिया था, तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया उस कानून को बदलने का काम भी कांग्रेस ने किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में माननीय न्यायालय के हर आदेश का पालन किया है। न्यायालय के निर्णय के बाद ट्रिपल तलाक को लेकर आए और राम मंदिर भी बनवाया। हम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं, जो न्यायालय आदेश देती है, हम उसका पालन करते हैं। न्यायालय जो निर्णय करेगी सरकार उसके साथ है।
वहीं कांग्रेस न्यायालय के आदेश का मखौल उड़ाने का काम हमेशा से करती आई है। कांग्रेस के कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ कोर्ट ने आदेश दिया, कांग्रेस ने उसका क्या किया, क्या न्यायालय के आदेश पर सिद्धारमैया को हटा दिया। अरविंद केजरीवाल सीएम रहते जेल गए, तब कांग्रेस ने उनसे इस्तीफे की मांग क्यों नहीं की।
राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायकों का धरना- वहीं मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। वहीं मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक काले एप्रेन में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए।
राजभवन के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब तक मंत्री विजय शाह का इस्तीफा नहीं होगा, तब तक वह सभी विधायकों के साथ धरने पर बैठे रहेंगे। वहीं कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि मंत्री विजय शाह का बयान देशद्रोह के श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल के बर्खास्त करना चहाए। कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि सरकार मंत्री विजय शाह को बचा रही है।