नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्स में दहशत
बेंगलुरु और दिल्ली के स्कूलों मिली धमकी फर्जी पाई गई, आप ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना
Threats to schools in Bangalore and Delhi: भारत में स्कूलों और अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। पिछले कुछ महीनों में स्कूलों, एयरपोर्ट और अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की सैकड़ों धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि ये सभी धमकियां जांच करने के बाद फर्जी ही साबित हुई हैं। शुक्रवार को ही दिल्ली और बेंगलुरु के लगभग 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।
दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार को इमेल या फोन कॉल के माध्यम से बम की धमकी मिली जिससे छात्रों, उनके अभिभावकों और स्कूल के कर्मियों में दहशत व्याप्त हो गई। एक सप्ताह के भीतर चौथी बार स्कूलों में बम की धमकी मिली। आज सुबह, दिल्ली पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया दल प्रभावित स्कूलों में पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया।
बेंगलुरु में 50 स्कूलों को धमकी : दूसरी ओर, बेंगलुरु के करीब 50 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली जो जांच के बाद फर्जी पाई गई। पुलिस ने बताया कि स्कूल के अंदर बम विषय वाले ईमेल विभिन्न स्कूलों की लगभग 50 ईमेल आईडी पर सुबह 7.24 बजे भेजे गए। पुलिस ने बताया कि मेल भेजने वाले ने दावा किया कि उसने संबंधित स्कूलों के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण रखे हैं।
ईमेल में कहा गया- नमस्ते। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने स्कूल के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राईनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को यह जानकारी दी। इसके बाद बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़-रोधी जांच दलों के साथ पुलिस संबंधित स्कूलों में पहुंची।
पुलिस ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हालांकि नियम के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए गए। सेंट्रल डिवीजन के अलावा, बेंगलुरु सिटी पुलिस के अन्य पुलिस डिवीजनों में स्थित स्कूलों को भी बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए थे, जो जांच में फर्जी पाए गए।
हम इसके खिलाफ ला रहे हैं कानून : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मैसुरु में कहा कि मुझे इसकी (स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की) जानकारी है। मैंने अधिकारियों से जांच करने को कहा है। इस तरह की बार-बार मिलने वाली धमकियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम फर्जी खबरों, गलत जानकारी देने, भड़काने आदि के खिलाफ कानून ला रहे हैं। वहीं, गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ऐसे धमकी भरे संदेशों को हल्के में नहीं लेगी और उनकी जांच कर रही है।
आप ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना : दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में जंगल राज आ गया है और सरकार बच्चों की सुरक्षा में करने में विफल रही है। इन आरोपों पर भाजपा की ओर से फिलहाल कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई है। आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सिलसिला यूं ही नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि अभिभावक बेहद परेशान हैं। वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर काम पर जाते हैं, लेकिन उन्हें फोन कर कहा जाता है कि बम की धमकी मिली है और उन्हें तुरंत अपने बच्चों को ले जाना होगा।
भारद्वाज ने आगे कहा कि सरकार इस स्थिति में खुद को पूरी तरह से असहाय पेश कर रही है जबकि हाल के घटनाक्रम से परिवार सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक हितों की बात आती है तो हर एजेंसी चौबीसों घंटे काम करती है, लेकिन जब जनकल्याण की बात आती है तो कुछ नहीं किया जाता। हम दिल्ली में 'जंगल राज' देख रहे हैं। भारद्वाज ने सवाल किया कि यह सिर्फ कानून व्यवस्था का मामला नहीं है, यह हमारे बच्चों की सुरक्षा का मामला है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala