• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. shocking revelations in Jyoti Malhotra spy case
Last Updated :नई दिल्ली/ हिसार , सोमवार, 19 मई 2025 (18:45 IST)

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

Jyoti Malhotra
Indian YouTuber Jyoti Malhotra arrested for allegedly spying for Pakistan : दुश्मन देश के लिए जासूसी करने वाली हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं। शनिवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस को 5  दिन की रिमांड मिली है। अब उसे 22 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को ज्‍योति मल्‍होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं। 
पाकिस्तान में पार्टियों में हुई शामिल
मीडिया खबरों के मुताबिक 2023 की यात्रा के दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जिससे उसके करीबी संबंध बन गए। ज्योति पाकिस्तान में कई पार्टियों में शामिल हुई। इसी माध्यम से उसकी पहुंच ISI एजेंट्स तक हुई। वह न केवल पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश कर रही थी, बल्कि उसने संवेदनशील जानकारियां भी शेयर कर रही थी।
कैसे शेयर करती थी संवेदनशील जानकारियां
ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को वॉट्सऐप, स्नेपचैट, टेलीग्राम समेत दूसरे माध्यमों के जरिए खुफिया जानकारियां भेजने लग गई। हालांकि, उसने पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारियां दीं, इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है। ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है। जांच अब आर्थिक क्राइम ब्रांच हिसार को सौंप दी गई है।


किन-किन की हुई गिरफ्तारियां
ज्योति के अलावा जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला शामिल है। दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी। यामीन मोहम्मद दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था। हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो को अरेस्ट किया गया है। यह पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया था। उसने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे। 
इसके अलावा हरियाणा के नूंह से अरमान नाम के स्थानीय युवक को अरेस्ट किया गया है, जिसने भारतीय सिम कार्ड्स मुहैया कराए और 2025 में डिफेंस एक्सपो की साइट तक का दौरा पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर किया। हालांकि ज्योति को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है। इसमें और भी खुलासे हो सकते हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
Gold Price : सोने के भावों में फिर तेजी, 97030 पहुंचे दाम, चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी