• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Police On Spy YouTuber Jyoti Malhotra Who Visited Pakistan
Last Modified: नई दिल्ली/हिसार , रविवार, 18 मई 2025 (21:05 IST)

चीन भी गई थी YouTuber Jyoti Malhotra, भारत-पाक तनाव के दौरान ISI अधिकारियों के संपर्क में थी, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

Jyoti Malhotra
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्‍यबूर ज्योति मल्होत्रा (YouTuber Jyoti Malhotra) को लेकर नए खुलासे सामने आए हैं। SP हिसार शशांक कुमार सावन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ज्योति मल्होत्रा ​​PIO के संपर्क में थी। वो कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी हैं। हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। हम उसके वित्तीय विवरणों का विश्लेषण कर रहे हैं। संघर्ष (भारत-पाक) के दौरान वो PIOs के संपर्क में थी। 
हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति के खिलाफ हिसार में मामला दर्ज किया गया है। उस पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 153 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
 
कौन था दानिश 
ज्योति मल्होत्रा पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के साथ संपर्क रखने का आरोप है। 13 मई को भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी दानिश को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया था। मीडिया खबरों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहमान उर्फ ​​दानिश से संपर्क किया था। यह संपर्क पाकिस्तान जाने के लिए वीजा आवेदन करते समय हुआ था।
एफआईआर के मुताबिक ज्योति दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से कई बार मिली। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में भी थी। ज्योति ने दानिश के परिचित अली अहवान से भी मुलाकात की। अहवान ने पाकिस्तान में उसके रहने की व्यवस्था की। अहवान ने पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ उसकी मुलाकातें भी करवाईं। इनमें शाकिर और राणा शाहबाज शामिल थे। Edited by: Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व