• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP Tejasvi Surya will be included in the all party delegation going to America
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 18 मई 2025 (20:47 IST)

अमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या

Tejasvi Surya
All party delegation team : भारतीय जनता पार्टी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख पेश करने के लिए अमेरिका और लातिन अमेरिका का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अन्य लोगों के साथ इस यात्रा में शामिल होंगे, जो 23 मई से 6 जून तक होगी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत 32 देशों और यूरोपीय संघ की यात्रा के लिए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल गठित किए गए हैं।
 
प्रत्येक टीम में सेवानिवृत्त राजनयिक शामिल हैं जो सांसदों की सहायता करेंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ और एकीकृत रुख को प्रस्तुत करना और सीमापार हमलों का जवाब देने के अपने अधिकार पर जोर देना है। भाजपा सांसद सूर्या ने कहा, मैं अमेरिका जाने वाले भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. शशि थरूर के साथ शामिल होऊंगा। हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश और इसे खत्म करने के हमारे दृढ़ संकल्प को दुनिया के सामने लायेंगे।
सूर्या के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के लिए एक सटीक, नपातुला और नैतिक रूप से उचित प्रतिक्रिया का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न्याय के लिए एक वैश्विक आह्वान बन गया है और इस यात्रा के माध्यम से, विभिन्न दलों के सांसद एकजुट होकर आतंकवाद से निपटने में भारत के रुख को रेखांकित करेंगे।
 
उन्होंने कहा, यह पहल आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाने और विश्व मंच पर भारत के कूटनीतिक नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अंतरराष्ट्रीय पहल में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व दो सांसद कर रहे हैं।
सूर्या के अलावा, मंगलुरु के सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जाने वाले एक अन्य प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। सूर्या ने उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू का आभार जताया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
UP : गोंडा में डूबने से 3 बच्चों की मौत, खेत में बने पोखर में गए थे नहाने