बुधवार, 22 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. big discunt on iPhone 15
Last Updated : बुधवार, 30 जुलाई 2025 (17:03 IST)

iPhone 15 हुआ सस्ता, जानिए क्या 128 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत

Is the iPhone 15 price going to drop
iPhone 15 की कीमतों में भारी गिरावट आई है। 128 जीबी वाले एप्पल आईफोन 15 की कीमत 69,900 रुपए है, जो अमेजन पर 12 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 61,400 रुपए की कीमत पर मिल रहा है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple A16 Bionic चिपसेट लगाया गया है। iPhone 15 में 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है।  प्राइम मेंबर्स और Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से यह स्मार्टफोन खरीदा जाता है तो आपको 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आपको 3% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा। अमेजन iPhone 15 की खरीद पर शानदार एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अमेजन इस स्मार्टफोन की खरीद पर 33,350 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप अमेजन पर अपना कोई पुराना फोन बेचते हैं, जिसके लिए आपको 33,350 रुपए मिल जाते हैं तो आप 28,050 रुपए में ही 128 जीबी वाला नया iPhone 15 खरीद सकते हैं।
iPhone 15 को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो रंग में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल डिजाइन के साथ आता है। धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है। ये स्मार्टफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगे : जया बच्चन