• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Government advisory on COVID-19
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 मई 2025 (22:25 IST)

Covid-19 के मामले आने के बाद दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

What is Delhi governments advisory regarding Covid
Delhi governments advisory regarding Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बिस्तरों, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयार रहने को लेकर परामर्श जारी किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं और सरकार मरीजों के दिल्ली के निवासी होने या उनके शहर से बाहर की यात्रा करने को लेकर जानकारी जुटा रही है।
 
क्या है दिल्ली सरकार की एडवाइजरी? 
  • अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाएं और वैक्सीन उपलब्ध हों। सभी उपकरण जैसे वेंटिलेटर, Bi-PAP, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA प्लांट आदि सही और काम करने की हालत में हों। 
  • स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाए। 
  • सभी स्वास्थ्य केंद्रों (OPD/IPD) में रोजाना कोरोना के मामलों की रिपोर्टिंग की जाए।  
  • दिल्ली स्टेट हेल्थ डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी जरूरी सूचनाएं प्रतिदिन भेजी जाएं। 
  • कोविड-19 टेस्टिंग गाइडलाइंस के अनुसार पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जाएं। 
  • जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजें। 
  • अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सभी लोग मास्क पहनें।  
 
क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने : पंकज सिंह ने एक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने राजधानी के सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों, चिकित्सकों और उनकी टीमों के साथ पहले ही समन्वय कर लिया है। बयान में कहा गया है कि तैयारियों के संदर्भ में अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को अलर्ट पर रखा गया है तथा त्वरित प्रतिक्रिया और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और जनता को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तैयारियों के संबंध में दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को एक परामर्श जारी किया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस, एक महीने तक बढ़ाया प्रतिबंध