गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Girls made to strip for menstruation check in Maharashtra school
Last Modified: ठाणे , गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (00:00 IST)

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

Maharashtra
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शाहपुर में एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य और चार शिक्षिकाओं समेत 8 लोगों के खिलाफ मासिक धर्म की जांच के लिए 5वीं से 10वीं कक्षा तक की छात्राओं के कपड़े उतरवाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को कस्बे के आरएस दमानी स्कूल में हुई, उसके शौचालय में खून के धब्बे पाए गए। इस घटना से छात्राओं के अभिभावकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बुधवार को स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया तथा इस घटना में शामिल प्रबंधन एवं शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एक छात्रा के अभिभावक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 5वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक की छात्राओं को स्कूल के सभागार में बुलाया गया और उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से शौचालय और फर्श पर खून के धब्बों की तस्वीरें दिखाई गईं तथा पूछा गया कि क्या उनमें से कोई मासिक धर्म चक्र से गुजर रही है।

इसके बाद इन लड़कियों को दो समूहों में बांटा गया। जिन लड़कियों ने कहा कि उन्हें मासिक धर्म हो रहा है, उनसे शिक्षिकाओं को अपने अंगूठे का निशान देने को कहा गया। लेकिन जिन छात्राओं ने कहा कि उन्हें मासिक धर्म नहीं हो रहा है, उन्हें एक महिला परिचारिका एक-एक करके शौचालय ले गई और उनके गुप्तांगों की जांच की। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर स्कूल की प्रधानाचार्या, चार शिक्षकों, परिचारिका और दो न्यासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ठाणे ग्रामीण) राहुल जाल्टे ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आठ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शाहपुर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश धागे ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट