सलमान खान ने शुरू की अगली फिल्म की तैयारी, लो-ऑक्सीजन में ले रहे खास ट्रेनिंग
सलमान खान की गिनती देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में होती है। वो हर बार बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंटरटेनमेंट लेकर आते हैं और उनका फैन बेस भी उतना ही जबरदस्त है। उनके फैंस हमेशा ये जानने को बेताब रहते हैं कि भाईजान अब आगे क्या करने वाले हैं।
'सिकंदर' के बाद सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। वहीं अब इसे लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है, सलमान खान इस वक्त अपनी अगली फिल्म के लिए लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
अपनी अगली फिल्म के लिए, जो 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर आधारित एक दमदार वॉर ड्रामा है, उसके लिए सलमान खान जबरदस्त फिजिकल और इमोशनल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरने वाले हैं।
एक इंडस्ट्री सूत्र के मुताबिक, लेह जैसी ऊंचाई वाली जगह पर शूटिंग करना और कर्नल बिकुमल्ला संतोश बाबू जैसे सजीव आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाना कोई आसान काम नहीं है। सलमान खान ने इसके लिए एक बेहद सख्त ट्रेनिंग रूटीन अपनाया है।
सलमान सिर्फ आर्मी की यूनिफॉर्म नहीं पहन रहे, बल्कि उस कहानी की ज़िम्मेदारी भी उठा रहे हैं। फिल्म में उनके हाथ में दिखने वाली AK-47 सिर्फ एक प्रतीक है, असली चुनौती है कम ऑक्सीजन वाली जगहों में लंबी शूटिंग और कठिन पहाड़ी इलाकों में काम करना। ये तैयारी सिर्फ शारीरिक नहीं है, बल्कि देश के एक सच्चे हीरो की कहानी को ईमानदारी से निभाने का संकल्प भी है।
सूत्र ने आगे बताया, सलमान इस रोल को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। उन्हें अच्छे से समझ है कि कर्नल बाबू जैसे वीर जवान को पर्दे पर उतारना सिर्फ बॉडी बना लेने की बात नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है। वो सिर्फ कैमरे के लिए नहीं, बल्कि देश की सेवा करने वाले हर सैनिक के सम्मान में ये तैयारी कर रहे हैं।
इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाता है सलमान खान का ये फैसला कि वो एक ऐसी कहानी का हिस्सा बन रहे हैं, जो देशभक्ति और गहरे जज़्बातों से जुड़ी है। एक असली ज़िंदगी के हीरो की भूमिका निभाकर वो अपने स्टारडम का इस्तेमाल एक ऐसी कहानी को रोशनी में लाने के लिए कर रहे हैं, जो वाकई मायने रखती है।
ये बात साफ तौर पर सलमान खान की अपने किरदार के प्रति समर्पण को दिखाती है। जहां एक तरफ़ दर्शक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ वो पूरी शिद्दत और दिल से इस फ़िल्म को एक दमदार एंटरटेनर बनाने में जुटे हुए हैं।