• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Son of Sardaar Actor Mukul Dev Dies at 54
Last Modified: शनिवार, 24 मई 2025 (11:57 IST)

सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Son of Sardar actor dies
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। मुकुल ने 54 वर्ष की उम्र में शुक्रवार रात अंतिम सांस ली। उनके निधन का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। मुकुल के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। 
 
मुकुल बॉलीवुड एक्टर राहुल देव के भाई थे। बताया जा रहा है कि वह बीते कई दिनों से बीमार थे। मुकुल देव ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार में' संजय दत्त के भाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह आर राजकुमार और जय हो जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार में नजर आए थे।  
 
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्‍होंने 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया। उन्होंने टीवी के साथ ही, हिंदी, पंजाबी, बंगाली मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु की 60 से अधिक फिल्मों में काम किया।
 
मनोज बाजपेयी ने एक्स पर मुकुल देव की तस्वीर शेयर कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। इनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और इससे उभरने की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान…जब तक हम फिर से नहीं मिलते, ओम शांति!
 
विंदू दारा सिंह ने मुकुल देव संग वीडियो शेयर करते हुए लिखा, RIP मेरे भाई मुकुल देव। आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और #SonOfSardaar2 आपका अंतिम गीत होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे!
 
ये भी पढ़ें
कियारा आडवाणी को टक्कर देने आईं दिशा पाटनी, बिकिनी में शेयर की सुपर बोल्ड तस्वीरें