• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan quits kaun banega crorepati salman khan is the new host
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (18:11 IST)

अमिताभ बच्चन अब होस्ट नहीं करेंगे कौन बनेगा करोड़पति, सलमान खान लेंगे बिग बी की जगह!

Kaun Banega Crorepati 17
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते 20 साल से मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने महज इस शो के एक सीजन को होस्ट नहीं किया था। उनकी जगह शाहरुख खान नजर आए थे। हालांकि दर्शकों ने किंग खान को नकार दिया था। 
 
जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 आने वाला है। लेकिन इससे पहले एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमिताभ बच्‍चन ने केबीसी छोड़ने का मन बना लिया है। शो में उनकी जगह अब नया होस्ट लेगा। 
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कहने जा रहे हैं। शो में उनकी जगह नए होस्ट की एंट्री होगी। ये नया होस्ट कोई और नहीं बल्कि सलमान खान है। सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे अच्छे चेहरे वही हैं। 
 
रिपोर्ट की माने तो सलमान खान का देश के छोटे शहरों में दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव है। इससे पहले शाहरुख खान ने भी 'केबीसी 3' की मेजबानी की थी, पर इस बार मेकर्स सलमान खान पर दांव लगाना चाहते हैं। शो के मेकर्स ने पहले ही सलमान से बात कर ली है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो 'केबीसी 17' सलमान ही होस्ट करेंगे। 
 
रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, अमिताभ बच्चन 'व्यक्तिगत कारणों' से 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ सकते हैं। सोनी टीवी ने ऐसे में अब सलमान खान को अप्रोच किया है। वह भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय क्विज शो की मेजबानी कर सकते हैं।
 
हालांकि इंडिया टुडे ने इन रिपोर्ट को अफवाह बताया है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार सोनी टीवी के एक सूत्र ने बताया कि सलमान खान बिग बी को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं। केबीसी 17 के लिए होस्ट को बदलने पर मेकर्स की किसी से कोई बात नहीं हुई है। 
 
बता दें कि बीते महीने सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के जरिए 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि 'केबीसी 17' के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और फैंस को 'सोनी लिव एप', एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।