• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 2 attempts to enter salman khan house galaxy apartment in two days
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (15:41 IST)

सलमान खान की सुरक्षा में सेंध, दो दिनों में दो अनजान शख्स गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसे

Breach in Salman Khan's security
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों और गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद से सलमान खान की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। उनके घर को भी बुलेक प्रूफ कर दिया गया है। 
 
लेकिन इसके बावजूद सलमान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दो दिन के भीतर दो अंजान लोगों ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की है। 19 मई की आधी रात को एक महिला ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, जिसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। 
 
इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक और अंजान शख्स ने 20 मई की शाम लगभग 7.15 बजे सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया। हालांकि इसे भी पकड़कर सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह 23 साल का है। 
 
बताया जाता है कि जितेंद्र गुरुवार सुबह सुरक्षा घेरे को चमका देकर एक कार के पीछे छिपकर सलमान की बिल्डिंग परिसर में घूसने में कामयाब में होगा। हालांकि सिक्योरिटी ने उसे बिल्डिंग के एंट्रेस गेट के पास से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 
पुलिस पूछताछ में जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा, मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं। लेकिन पुलिस मुझे मिलने नहीं दे रही। मैं छिपकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। मैं भाईजान का फैन हूं। जब पुलिस ने उससे पूछा कि क्‍या उसे यह पता नहीं है कि सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं और उन्‍हें Y+ सुरक्षा की दी गई है? इस पर आरोपी ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी है।
 
सलमान के घर में घुसने की कोशिश की पहली घटना 19 मई को सुबह करीब 3.30 बजे की है। 32 साल की ईशा छाबड़ा नाम की एक महिला गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसी थीं। वह सलमान खान की सिक्योरिटी को चकमा देकर बिल्डिंग के लिफ्ट एरिया तक पहुंचने में सफल रहीं। हालांकि बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 
ये भी पढ़ें
शूटिंग से ब्रेक लेकर परिवार संग नजर आए यश, राधिका पंडित ने सोशल मीडिया पर शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें