• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan daughter suhana khan film career and net worth
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (14:06 IST)

25 साल की सुहाना खान इतने करोड़ की हैं मालकिन, जानिए शाहरुख की लाडली की नेटवर्थ

Suhana Khan Birthday
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 25 साल की हो गई हैं। सुहाना भी अपने पिता की तरह बेहद मिलनसार और डाउन टू अर्थ हैं। सुहाना ने फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। अब वह जल्द ही अपने पिता के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आने वाली हैं। 
 
सुहाना बॉलीवुड की फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं। साथ ही वह 25 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन भी हैं। सुहाना के पास खुद की प्रॉपर्टी से लग्जरी कार सब कुछ है। 22 मई 2000 को मुंबई में पैदा हुई सुहाना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। 
 
suhana khan 2
इसके बाद वह अपना ग्रेजुएशन करने के लिए इंग्लैंड के आर्डिगली कॉलेज चली गई थीं। सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी और टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स से एक्टिंग और ड्रामा भी सीखा है। 
 
रिपोर्ट के अनुसार सुहाना खान की नेटवर्थ 13 से 20 करोड़ रुपए के बीच है, जो उनकी फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से आती है। सुहाना मेबेलिन, लक्स और टिरा जैसे बड़े ब्रांड्स की एम्बेसेडर हैं, जिनसे उनकी करोड़ों की कमाई होती है। 
 
सुहाना के पास अलीबाग में एक शानदार फार्महाउस और 1.5 एकड़ की कृषि भूमि भी है, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास न्यूयॉर्क में एक आलीशान घर भी है। सुहाना के पास ऑडी ए6, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कार भी है। 
 
एक्टिंग डेब्यू के पहले सुहाना को पिता ने दी थी सलाह 
एक शो में सुहाना खान ने फिल्म के सेट पर पहले दिन अपने पिता से मिली एक सलाह का खुलासा किया था। सुहाना ने काह था, माता-पिता हमेशा कुछ सलाह देते हैं। खासकर अगर वे एक ही प्रोफेशन में हों। उन्होंने मुझसे सेट पर दो आवाजों पर फोकस करने के लिए कहा। सेट पर रहते हुए बस दो चीजें सुनें। पहला, अपने निर्देशक की और दूसरा, अपने दिल की, और बाकी चीजें सही हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें
कान फिल्म फेस्टिवल में पल्लवी जोशी का जलवा, तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग पर मिला जबरदस्त प्यार