1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kriti sanon birthday special actress unknown facts
Last Modified: रविवार, 27 जुलाई 2025 (12:31 IST)

करोड़ों की मालकिन कृति सेनन रहती हैं किराए के घर में, इस सुपरस्टार की हैं किराएदार

Kriti Sanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कृति ने अपनी शानदार एक्टिंग फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। कृति भले ही अपनी फिल्मों से लाखों रुपए कमाती हैं, लेकिन क्या आपकों पता है वह अभी भी मुंबई में किराए के घर रहती हैं।
 
कृति सेनन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की किराएदार है। कृति अमिताभ के अंधेरी इलाके वाला ड्युप्लेक्स फ्लैट में किराए से रहती हैं। इस फ्लैट में रहने के लिए कृति सेनन ने दो साल के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। 
 
खबरों के अनुसार यह एग्रीमेंट अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 तक के लिए हैं। अमिताभ ने इस फ्लैट को अप्रैल 2021 में 31 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा था। यह डुप्लेक्स फ्लैट अंधरी वेस्ट की अटलांटिस बिल्डिंग में 27वें और 28वें फ्लोर पर है। 
 
कृति सेनन के इस फ्लैट का एक महीने का किराया 10 लाख रुपए हैं और इसके साथ 4 कारों के‍ लिए पार्किंग स्पेश है। इस फ्लैट के लिए कृति भारी-भरकम सिक्योरिटी मनी चुकाई है।
 
भले ही कृति सेनन किराए के घर में रहती हैं लेकिन वह 29 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। Caknowledge की रिपोर्ट के अनुसार कृति की सबसे ज्यादा कमाई एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती हैं। वह एक फिल्म के लगभग 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 
 
कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू नजर आए थे। कृति ने ‍फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह मिमी, बरेली की बर्फी और लुका छुपी जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कौन हैं रोशनी वालिया, अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार 2 में आएंगी नजर