1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. From Sequined Sarees to Royal Lehengas Isha Koppikars Festive Fave Picks
Last Modified: रविवार, 27 जुलाई 2025 (11:51 IST)

सीक्विन्ड साड़ियों से लेकर शाही लहंगों तक, देखिए ईशा कोप्पिकर की बेहतरीन फेस्टिव स्टाइल गाइड

Isha Koppikar
जब बात त्योहारों के फैशन की हो, जिसमें पारंपरिक खूबसूरती और आधुनिक ग्लैमर का परफेक्ट संतुलन हो, तो ईशा कोप्पिकर का नाम सबसे ऊपर आता है। उनके स्टाइल चुनाव यह दिखाते हैं कि वे अवसर के अनुसार फैशन के चुनाव में माहिर हैं – चाहे वो हर रोशनी में चमकती सीक्विन साड़ी हो या शाही विरासत को दर्शाने वाले जटिल कढ़ाई वाले लहंगों तक, हर अवसर के लिए ड्रेसिंग की उनकी बेहतरीन समझ को दर्शाते हैं। 
 
ईशा का हर लुक इस बात की मिसाल है कि कैसे भारतीय पारंपरिक सिलुएट्स को आधुनिक स्टाइलिंग के साथ खूबसूरती से जोड़ा जा सकता है। चाहे वे पुराने ज़माने की शान बिखेर रही हों या बोल्ड, मॉडर्न रंगों में नजर आ रही हों – उनका फेस्टिव वार्डरोब हर किसी के लिए एक बेहतरीन प्रेरणा है जो त्योहारों में अपना स्टाइल निखारना चाहते हैं।
 
एक हॉट पिंक सीक्विन्ड साड़ी - शो-स्टॉपर
इस शानदार हॉट पिंक सीक्विन साड़ी में ईशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। पूरी साड़ी पर किया गया सीक्विन वर्क रोशनी के साथ जादुई खेल रचाता है, जबकि पारंपरिक ड्रेपिंग इस लुक को क्लासिक एलिगेंस से जोड़ती है। उन्होंने इस साड़ी को भारी डायमंड चोकर नेकलेस और मेल खाते इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है, जो इसकी चमक को और भी बढ़ा देता है। मेकअप में डिफाइंड आंखें और ग्लॉसी लिप्स हैं, जबकि उनके बालों को एक खूबसूरत अपडू स्टाइल किया है, जिससे उनके गहने सबके दिलों में छा जाते हैं।
 
ब्लू चुड़ीदार विद गोल्डन बॉर्डर – मॉडर्न राजकुमारी
मिंट ग्रीन और गोल्डन बॉर्डर वाला यह चुड़ीदार, आज के दौर के त्योहारों की शान को दर्शाता है। टेक्सचर्ड फैब्रिक और फ्लोइंग सिलुएट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, जबकि गोल्डन बॉर्डर इसे शाही एहसास देता है। ईशा ने इसे पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी और खासतौर पर महाराष्ट्रीयन नथनी के साथ स्टाइल किया है, जो पूरे लुक को खास बना देता है। उनके बालों को एक और आकर्षक तरीके से ऊपर उठाया गया है, और मेकअप फ्रेश व नेचुरल लुक देता है – यह साबित करता है कि खूबसूरत दिखने के लिए हमेशा बोल्ड होना जरूरी नहीं।
 
गहरे लाल रंग का ब्राइडल लहंगा - एक शाही अंदाज़
यह भारी कढ़ाई वाला गहरा लाल लहंगा पारंपरिक कारीगरी का बेहतरीन नमूना है। सोने के धागे और कढ़ाई से सजा यह लहंगा शाही और भव्य लुक देता है। जो किसी भी खास अवसर के लिए एकदम सही है। ईशा ने इस लुक को एक बड़ा माँग टीका, आकर्षक हार और झूमर झुमके सहित विस्तृत पारंपरिक गहनों के साथ पूरा किया, साथ ही एक नाज़ुक नथ भी पहनी जो एक प्रामाणिक दुल्हन का आकर्षण जोड़ती है। काजल से सजी आँखों और गहरे होंठों के साथ उनका मेकअप बोल्ड और ड्रामेटिक है, उनके वेवी बालों के साथ मिलकर इस लुक को और भी रॉयल बना देते हैं।
 
गोल्डन मेटैलिक साड़ी - ग्लैमर की देवी
ईशा इस शानदार गोल्डन मेटैलिक साड़ी में सुन्दरता बिखेर रही हैं, जो पारंपरिक और आधुनिक ग्लैमर के बीच एक बेहतरीन संतुलन बनाती है। चमकदार फैब्रिक बेहतरीन ड्रेपिंग देता है, और क्लासिक साड़ी सिलुएट इसे शाश्वत सुंदरता से जोड़ता है। उन्होंने इसे ग्रीन स्टोन जड़ित स्टेटमेंट नेकलेस और इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है जो इस लुक में मॉडर्न टच जोड़ते हैं। चिक हेयरस्टाइल और पॉलिश मेकअप इस एलिगेंट लुक को कम्प्लीट करते हैं – जो उत्सवों और शाम के समारोहों के लिए एकदम सही है।
 
मल्टी-कलर लहंगा – कला की कल्पना
गुलाबी, सुनहरा और नारंगी रंगों के मिश्रण में बना यह मल्टी-कलर लहंगा भारतीय वस्त्र कला की सुंदरता को दर्शाता है। भारी कढ़ाई और बीड वर्क से सजा यह लहंगा एक समृद्ध कलात्मकता की तस्वीर है। ईशा ने इसे मल्टी-स्ट्रैंड मोती के चोकर और मेल खाते झुमकों के साथ पेयर किया है। जो लहंगे की भव्यता को और निखार रहे थे। कैस्केडिंग कर्ल और मेकअप के साथ उनकी स्टाइलिंग एकदम परफेक्ट है, जो उनके प्राकृतिक सुंदर चेहरे के आकार को निखारती है, साथ ही इस पोशाक की अद्भुत कारीगरी को इस शानदार उत्सव लुक का केंद्र बिंदु बनाए रखने में मदद करती है।
 
पारंपरिक हरे रंग की सिल्क साड़ी - क्लासिक एलिगेंस
यह हरी सिल्क साड़ी लाल बॉर्डर और कोरल पिंक टच के साथ पारंपरिक भारतीय सुंदरता की मिसाल है। गहरे हरे रंग की रेशमी साड़ी पर कोरल बॉर्डर का मोटिफ वर्क और उसकी बारीकी इसे खास बनाती है। ईशा ने इसे पारंपरिक और शानदार गोल्ड ज्वेलरी से सजाया है, जिसमें एक आकर्षक चोकर नेकलेस, बड़े हूप इयररिंग्स और कई चूड़ियाँ शामिल हैं, जो साड़ी के शाही आकर्षण को और बढ़ा देती हैं। उनके बालों को पीछे की ओर बाँधकर ताज़े फूलों से सजे एक साफ-सुथरे जूड़े में बाँधा गया है, और उनका मेकअप नेचुरल व सॉफ्ट – जिससे साड़ी की सुंदरता केंद्र में बनी रहती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
Telly Awards 2025 में भाबीजी घर पर हैं, चार बड़े अवॉर्ड किए अपने नाम