1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tanushree dutta says she was doing a film with sushant singh rajput
Last Modified: शनिवार, 26 जुलाई 2025 (16:32 IST)

तनुश्री दत्ता करने वाली थीं सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म, बोलीं- मुझे खाने में कुछ मिलाकर दिया जा रहा था

Tanushree Dutta
तनुश्री दत्ता भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। तनुश्री ने साल 2018 में देश में मीटू मूवमेट की शुरुआत करके तहलका मचा दिया था। वहीं बीते दिनों तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, ‍जिसमें वह कह रही थीं कि उन्हें अपने घर पर ही हैरेस किया जा रहा है। 
 
वहीं अब तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया कि उन्हें मारने की भी कोशिश की गई है। तनुश्री का कहना है कि उनके खिलाफ लॉबी तैयार की जा रही है और कुछ साल पहले जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था, वो ही मेरे साथ भी हो सकता है।
 
एनडीटीवी संग बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने पांच साल से हो रही प्रताड़ना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उन्हें बिना बताए उनकी बिल्डिंग की सिक्योरिटी बदल दी गई। उनके घर का ताला तोड़ दिया गया। घर पर जानबूझकर एक नौकरानी को भेजा गया जो उनके खाने में कुछ मिला दिया करती थीं। 
 
तनुश्री दने कहा, ये सब उनके मीटू मूवमेंट के बाद शुरू हुआ। सुशांत सिंह राजपूत के साथ मैं एक फिल्म करने वाली थी। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद लगता है कि उनकी और सुशांत की परेशानियां में कोई गहरा संबंध था। 
 
तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में उनके खिलाफ लॉबी तैयार किए जाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये सब मुझे पागल करने के लिए किया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो हुआ मेरे साथ भी वैसा ही हो रहा है। एक लॉबी है जो मुझे परेशान करने की कोशिश कर रही है। मेरे प्रोजेक्ट्स छीने जा रहे हैं। कई प्रोजेक्ट्स जो मेरे पास आ रहे थे, आते-आते रह गए। एक प्रोड्यूसर को तो इन लोगों ने डरा-धमकाकर वापस कर दिया।