1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jennifer Winget Will be seen doing a special cameo in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Last Modified: शनिवार, 26 जुलाई 2025 (18:03 IST)

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्पेशल कैमियो करती दिखेंगी जेनिफर विंगेट!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
टीवी का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक नए अंदाज के साथ दोबारा छोटे पर्दे पर लौट रहा है। शो के नए सीजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। फैंस बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं। प्रोमो आने के बाद से ही लोग यह जानने को बेताब हैं कि इस बार विरानी परिवार की कहानी में कौन-कौन से पुराने या नए चेहरे जुड़ेंगे। 
 
इस शो की खास बात इसकी भावनात्मक कहानी और समय से जुड़ा ड्रामा है, जो सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है। अब सबको ये जानने की उत्सुकता है कि इस बार कहानी में क्या नया होगा और कौन-कौन सरप्राइज एंट्री करेगा।
 
इस पूरे इंतज़ार के बीच एक और बड़ी खबर ने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है। दरअसल चर्चा है कि जानी-मानी और बेहद पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस नए सीज़न में एक खास कैमियो करती नज़र आ सकती हैं। टीवी की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक जेनिफर की एंट्री की खबर से ही फैंस में हलचल मच गई है। 
 
अब हर कोई सोच रहा है कि अगर जेनिफर शो का हिस्सा बनती हैं, तो उनकी मौजूदगी इस कहानी में कौन-सा नया और अलग रंग भर सकती है। अपनी दमदार एक्टिंग और हर किरदार में जान डाल देने वाली अदाकारी के लिए मशहूर जेनिफर विंगेट जब भी स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ जाती हैं। 
 
ऐसे में अगर वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे आइकॉनिक फैमिली ड्रामा का हिस्सा बनती हैं, तो ये फैंस के लिए एक यादगार सरप्राइज होगा। उनके शामिल होने की अटकलों ने नए सीज़न को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है। अब दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है कि कहीं ये जेनिफर वाला मोमेंट इस शो की विरासत का सबसे खास हिस्सा न बन जाए।