1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhabiji Ghar Par Hain won four big awards at Telly Awards 2025
Last Modified: रविवार, 27 जुलाई 2025 (12:26 IST)

Telly Awards 2025 में भाबीजी घर पर हैं, चार बड़े अवॉर्ड किए अपने नाम

Comedy Show
संजय और बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित हास्य धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’, जो उनके बैनर एडिट II के अंतर्गत बनता है, लगातार सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रहा है। यह धारावाहिक अब अपने ग्यारहवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, और अब भी इसकी हास्यधारा थमी नहीं है। 
 
हाल ही में 'भाबीजी घर पर है' को टेली अवॉर्ड्स 2025 में चार पुरस्कार मिले, जिससे फिर साबित हुआ कि यह शो आज भी हास्य जगत में अपनी खास पहचान बनाए हुए है।
 
शो को चार श्रेणियों में सम्मान मिला —
श्रेष्ठ हास्य धारावाहिक
श्रेष्ठ अभिनेता (आसिफ शेख) 
श्रेष्ठ अभिनेत्री (शुभांगी अत्रे)  
श्रेष्ठ निर्देशक (हर्षदा)
 
11 साल पूरे करने के बाद भी यह सम्मान पाना इस बात का प्रमाण है कि यह धारावाहिक अब भी दर्शकों को रोज़ हँसी की सौगात देता है और अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस धारावाहिक की सबसे बड़ी ताक़त हैं इसके मज़ेदार और रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े पात्र, उनके लोकप्रिय संवाद, और दिलचस्प लेखन। भाबीजी घर पर हैं अपने खास अंदाज़ में छोटे पर्दे पर हंसी का तूफ़ान लाता रहा है, और इस बार की जीत ने फिर दिखा दिया कि अच्छी हास्य रचना कभी पुरानी नहीं होती।
 
इस मौके पर बिनैफर कोहली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह पुरस्कार मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी के लिए है जो हर दिन पर्दे के पीछे पूरी लगन से काम करते हैं। एक  धारावाहिक बनाना केवल टीआरपी या प्रचलन की बात नहीं है, यह दिलों को छूने, मुस्कान लाने और ऐसी कहानियाँ कहने की बात है जो लोगों के साथ रहती हैं। 
 
उन्होंने आगे कहा, मैं अपने कलाकारों, तकनीकी दल और सबसे ज़्यादा उन दर्शकों का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने हमारे शो को अपने घरों और दिलों में जगह दी है। साथ ही &टीवी का भी आभार जिन्होंने हमारे दृष्टिकोण में विश्वास दिखाया। यह सम्मान हमारे सफर का अंत नहीं, बल्कि आगे बढ़ते रहने, और भी अच्छी कहानियाँ कहने की प्रेरणा है।
 
‘भाबीजी घर पर हैं’ में आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे, रोहिताश गौर, और विदिशा श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह शो दो पड़ोसी परिवारों की रोज़ की नोकझोंक और एक-दूसरे की पत्नियों को प्रभावित करने की मज़ेदार कोशिशों पर आधारित है, जो दर्शकों को हर दिन हंसाता है और मनोरंजन से भर देता है।
ये भी पढ़ें
करोड़ों की मालकिन कृति सेनन रहती हैं किराए के घर में, इस सुपरस्टार की हैं किराएदार