1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. who is roshni walia 23 years old actress to make bollywood debut with ajay devgn
Last Modified: रविवार, 27 जुलाई 2025 (13:50 IST)

कौन हैं रोशनी वालिया, अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार 2 में आएंगी नजर

Son of Sardar 2
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में मृणाल ठाकुर फीमेल लीड में नजर आएंगी। इसी के साथ ही रोशनी वालिया भी अहम किरदार में हैं। 
 
ट्रेलर में रोशनी वालिया की झलक देखने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये हैं कौन? 23 साल की रोशनी वालिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अब वह 'सन ऑफ सरदार 2' से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। 
 
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मीं रोशनी वालिया ने महज 7 साल की उम्र में अपना पहला एडवरटाइजमेंट किया था। यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। रोश‍नी ने 2012 में 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। 
 
इसके बाद वह कई टीवी सीरियल में दिखीं। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने महाराणा प्रताप में नन्ही राजकुमारी अजबदे का रोल भी निभाया था। वह बालिका वधू: कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते, देवों के देव महादेव जैसे कई फेमस सीरियल में भी दिख चुकी हैं।
 
रोशनी वालिया साल 2012 में रिलीज 'माई फ्रेंड गणेशा 4' में नजर आई थीं। वह कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' में भी काम कर चुकी हैं। साल 2019 में रोशनी की फिल्म 'आई एम बन्नी' रिलीज हुई थी, जिसकी 2021 में कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गई। 
 
फिल्मों और सीरियल के साथ ही रोशनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर रोशनी वालिया के 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।