• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aishwarya Rai Bachchan Cannes look actress wore a Banarasi sari and fluntes sindoor
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (11:33 IST)

Cannes 2025: ट्रेडिशनल लुक में छाईं ऐश्वर्या राय, बनारसी साड़ी पहने और माथे में सिंदूर लगाए रेड कारपेट पर किया वॉक

Cannes Film Festival 2025
कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर कई बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। वहीं अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने कान लुक से सभी का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस पिछले 23 सालों से कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं। 
 
इस बार ऐश्वर्या ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी को मात दे दी। एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई आइवरी कलर की बनारसी साड़ी पहन रेड कारपेट पर वॉक किया। 
 
ऐश्वर्या की साड़ी पर चांदी की जरी से काम किया हुआ है। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क है। इसके साथ उन्होंने हाथ से तैयार टिशू का दुपट्टा कैरी किया था। साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ है। 
 
ऐश्वर्या ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया है। उन्होंने गले में 500 कैरेट का मोजाम्बिक रूबी और 18 कैरेट अनकट डायमंड हार पहना हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा ध्यान किसी चीज ने खींचा वह है ऐश्वर्या की मांग में लगा सिंदूर। 
 
बता दें कि बीते काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक लेने की खबरें सामने आ रही हैं। वीहं अब कान फिल्म फेस्टिवल मे ऐश्वर्या ने सिंदूर फ्लॉन्ट करके इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। 
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की शर्तों से परेशान हुए संदीप रेड्डी वांगा, स्पिरिट से दिखाया बाहर का रास्ता!