• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Om Raut announces APJ Abdul Kalam biopic Kalam Dhanuse play lead role
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (10:55 IST)

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, मिसाइल मैन के रोल में दिखेंगे साउथ स्टार धनुष

Dr. APJ Abdul Kalam Biopic
भारत के पूर्व राष्ट्रपति 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जिंदगी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम पर एक बायोपिक बनने जा रही है। इस बायोपिक का निर्देशन ओम राउत करेंगे। वहीं अब्दुल कलाम का रोल साउथ स्टार धनुष निभाने वाले हैं।
 
ओम राउत ने कान फेस्टिवल में फिल्म 'कलाम' की ऑफिशियल घोषणा की। यह बायोपिक भारत के पूर्व राष्ट्रपति की किताब 'विंग्स ऑफ फायर' पर आधारित होगी। फिल्म में कलाम के बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। 
 
मेकर्स ने कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का पहला टाइटल पोस्टर शेयर किया। ओम राउत ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक, एक लेजेंड की यात्रा शुरू होती है... भारत का मिसाइल मैन सिल्वर स्क्रीन पर आ रहा है। बड़ा सपना देखो। ऊंचा उठो. #KALAM The Missile Man Of India.
 
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, एक ऐसी शख्सियत, जिसे पूरे देश ने सलाम किया। सादगी से अपनी जिंदगी जीने वाले और देश के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले डॉ. कलाम 27 जुलाई 2015 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे जाने-माने वैज्ञानिक और इंजीनियर भी थे। डॉ. कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। 
 
फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकारा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं ओम राउत इसे निर्देशित करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है। 
ये भी पढ़ें
Cannes 2025: ट्रेडिशनल लुक में छाईं ऐश्वर्या राय, बनारसी साड़ी पहने और माथे में सिंदूर लगाए रेड कारपेट पर किया वॉक