• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. cannes 2025 janhvi kapoor glamourous look in backless gown wore unique archival necklace on her back
Last Modified: गुरुवार, 22 मई 2025 (15:08 IST)

Cannes 2025: बैकलेस गाउन पहन जाह्नवी कपूर ने उड़ाए होश, पीठ पर पहना सदियों पुराना हार

Cannes Film Festival 2025
जाह्नवी कपूर ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर लिया है। कान के रेड कारपेट पर जाह्नवी अपने स्टाइल और लुक्स से हर किसी का दिल जीत रही है। जाह्नवी ने अपने डेब्यू में पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। 
 
कान के रेड कारपेट से जाह्नवी का दूसरा लुक भी सामने आ गया है। इस बार जाह्नवी ने अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ बैकलेस गाउन पहनकर महफिल लूटी। 
 
तस्वीरों में जाह्नवी फ्लोई बैकलेस गाउन पहने नजर आ रही हैं। जाह्नवी का गाउन आगे से गले तक बंद हैं लेकिन पीछे से पूरी तरह खुला हुआ है। 
 
जाह्नवी कपूर के बैकलेस गाउन को एक शाही टच दिया गया है। इस ड्रेस के साथ अर्काइवल जेड और जड़ाऊ ज्वेलरी को मिक्स किया गया।
 
जाह्नवी ने लाइट मेकअप और बालों का बन बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। साथ ही उन्होंने कानों में बड़े से झूमके पहने हुए हैं। 
 
जाह्नवी के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान जिसने खींचा वह उनका एक पुराना नेकलेस था। इस नेकलेस को जाह्नवी ने बैक में पहना था। 
 
जाह्नवी ने यह खूबसूरत गाउन कान में अपनी फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर के दौरान पहना। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की सुरक्षा में सेंध, दो दिनों में दो अनजान शख्स गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसे