• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. who is isha chhabra court sent to 14 day judicial custody for attempting to enter salman khan house
Last Modified: शनिवार, 24 मई 2025 (11:26 IST)

क्या गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने वाली ईशा छाबड़ा को सलमान खान ने किया था इनवाइट, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में

Galaxy Apartments intrusion case
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। इसके बाद से भाईजान की सिक्योरिटी काफी कड़ी है। लेकिन इसके बावजूद बीते दिनों दो दिन में दो शख्स सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गए। जिन्हें सिक्योरिटी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। 
 
पकड़े गए दो लोगों में एक महिला ईशा छाबड़ा है, जो बुधवार देर रात गैलेक्सी अपार्टमेंट में चोरी छिपें घुस गई थीं। पुलिस के मुताबिक वह लिफ्ट से सलमान खान के फ्लैट तक पहुंची और उन्होंने उनके फ्लैट का दरवाजा भी खटखटाया। के लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थीं। 
 
ईशा छाबड़ा को शुक्रवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। पूछताछ के दौरान ईशा ने दावा किया कि उनएं खुद सलमान खान ने आमंत्रित किया था। वह सलमान के परिवार के किसी सदस्य से मिलने का दावा भी कर रही थीं। हालांकि जांच के दौरान उसके इन दावों की कोई पुष्टि नहीं हुई। 
 
खुद को बताया मॉडल
पूछताछ के दौरान ईशा ने मॉडल बताया और छह महीने पहले एक पार्टी में सलमान से मिलने की बात कही। लेकिन सलमान के परिवार ने महिला के इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया और महिला से किसी भी तरह के संबंध से मना कर किया है। 
 
बता दें कि सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ सुरक्षा दी गई है। सलमान के साथ 11 जवान, दो कमांडो हमेशा रहते हैं। वह घर के बाहर बुलेटप्रूफ गाड़ी से चलते हैं। इतना ही नहीं उनके घर के कांच भी बुलेटप्रूफ है। 
ये भी पढ़ें
सन ऑफ सरदार फेम एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस