• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Alia Bhatts look at Cannes 2025 increased the craze of film Love and War
Last Modified: शनिवार, 24 मई 2025 (14:43 IST)

Cannes 2025 में आलिया भट्ट के लुक ने बढ़ाया लव एंड वॉर का क्रेज, नेटिज़न्स बोले, अब और इंतज़ार नहीं होता...

Cannes Film Festival 2025
संजय लीला भंसाली, जो अब तक इंडियन सिनेमा को कई यादगार और भव्य फिल्में दे चुके हैं, एक बार फिर अपने अगले मेगा प्रोजेक्ट 'लव एंड वॉर' के ज़रिए जादू बुनने को तैयार हैं। ये फिल्म ना सिर्फ भव्यता और इमोशन्स से भरपूर होगी, बल्कि इसमें बॉलीवुड के तीन दमदार कलाकार विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, एक साथ नज़र आने वाले हैं। 
 
हालांकि, संजय लीला भंसाली की हर फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस को एक खास पहचान मिलती है उन्हें कहा जाता है “भंसाली हीरोइन”, जो उनके सिनेमा की भव्यता और गहराई का सबूत होती है। भंसाली की फिल्में सिर्फ उनकी भव्यता के लिए ही नहीं, बल्कि उसमें दिखाई गई औरतों की मजबूत छवि के लिए भी जानी जाती हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

किसी और डायरेक्टर के पास वो जादू नहीं है जिससे वो महिला किरदारों को इतनी खूबसूरती और गहराई से दिखा सकें। उनकी हर फिल्म में फीमेल कैरेक्टर ना सिर्फ यादगार बनता है, बल्कि दर्शकों के दिलों में खास जगह भी बना लेता है। हाल ही में 'लव एंड वॉर' की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर अपनी शानदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा और एक बार फिर साबित किया कि वो सच में एक भंसाली हीरोइन हैं।
 
आलिया भट्ट का ये सादगीभरा और रॉयल लुक देख कर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उनका ये बदला-बदला अंदाज़ साफ बताता है कि वो संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर जैसी बड़ी फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर चुकी हैं।
 
एक फैन ने लिखा, 'अब से ही उन्हें लव एंड वॉर में सोच रहा हूँ, ओ माय गॉड!' दूसरे फैन का कहना था, 'उनकी ‘मेन किरदार’ वाली एनर्जी लव एंड वॉर में देखने का अब और इंतज़ार नहीं हो रहा!' एक यूज़र ने कहा, 'इतनी सुंदर लग रही हैं… अगर आप भी उनके लव एंड वॉर लुक का इंतज़ार कर रहे हैं तो लाइक दबाइए!'
 
एक और फैन ने लिखा, 'आलिया के लिए एंड वॉर लुक में एक्साइटेड हो तो लाइक जरूर करो!' एक कमेंट में कहा गया, 'लव एंड वॉर का लुक भी देखना है, लंबे गाउन में तो कमाल लग रही हैं!' एक और यूज़र ने कहा, 'आलिया मैम, हम सबको आपको लव एंड वॉर में देखने का बेसब्री से इंतज़ार है!'
 
आलिया का ये लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर के लिए और भी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के तीनों लीड स्टार्स आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल हाल ही में एक साथ शूट कर रहे थे, और वो भी एक इंटेंस सीन के लिए। 
 
ये भी पढ़ें
राजेश रोशन नहीं बनना चाहते थे संगीतकार, अमिताभ बच्चन को दिया था पहली बार गाने का मौका