• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Civil Aviation Minister praises Indigo flight crew
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 मई 2025 (00:12 IST)

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

Civil Aviation Minister praises Indigo flight crew
Indigo flight case : नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि नियामक डीजीसीए इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के तेज हवा में फंसने की घटना की पूरी तरह जांच करेगा। उन्होंने मुश्किल हालात से निपटने के लिए इस उड़ान के चालक दल की सराहना भी की। इंडिगो के ए321 नियो विमान को बुधवार शाम को दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के दौरान पठानकोट के पास ओलावृष्टि और बेहद तेज हवाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि विमान को सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतार लिया गया था। डीजीसीए ने कहा कि चालक दल ने उड़ान मार्ग पर खराब मौसम के कारण मार्ग बदलने की मंजूरी मांगी थी लेकिन लाहौर के हवाई क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं दी।
 
नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, मैं इस विमान के पायलटों और चालक दल के अन्य सदस्यों की सराहना करना चाहूंगा। उन्होंने मौसम को देखते हुए जिस तरह से (स्थिति को) संभाला है, उसमें बहुत संयम बरता है। हम आभारी हैं कि सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की गहन जांच करेगा।
डीजीसीए ने कहा कि चालक दल ने उड़ान मार्ग पर खराब मौसम के कारण मार्ग बदलने की मंजूरी मांगी थी लेकिन लाहौर के हवाई क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं दी गई। इसके साथ ही नायडू ने कहा कि मंत्रालय इंडिगो और सुरक्षा एजेंसियों से टर्किश एयरलाइन से किराए पर लिए गए विमानों के इस्तेमाल पर जानकारी मांग रहा है।
इंडिगो वर्तमान में पट्टे पर लिए गए बोइंग-777 विमानों से इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है और उसकी टर्किश एयरलाइन के साथ कोडशेयर साझेदारी भी है। मंत्रालय आगे की रणनीति पर मिली जानकारी के आधार पर फैसला करेगा। हाल में आतंक के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किए की विमानन सुरक्षा कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी भारत ने रद्द कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील