रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo plane lands in emergency in Pakistan
Last Modified: कराची/ नई दिल्ली , शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (22:36 IST)

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग - Indigo plane lands in emergency in Pakistan
Indigo plane News : सऊदी अरब के जेद्दा जा रही इंडिगो की उड़ान में एक यात्री के अस्वस्थ हो जाने के कारण विमान को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। बाद में विमान ने दिल्ली लौटने के लिए उड़ान भरी। विमान के पायलट ने यात्री को ऑक्सीजन दिए जाने पर भी उसकी तबीयत ठीक नहीं होने के बाद, कराची हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क किया।
 
पाकिस्तान में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CCA) के सूत्रों के अनुसार, शनिवार को नई दिल्ली से रवाना हुआ विमान जब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था तब एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया। इसके बाद विमान ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, दिल्ली से जेद्दा जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 63 में आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति थी।
इंडिगो ने कहा कि कैप्टन ने विमान को कराची की ओर मोड़ दिया, जहां पहुंचने पर एक डॉक्टर ने यात्री का इलाज किया। एयरलाइन ने कहा, आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमान कराची से रवाना हुआ और यात्री को उपचार मुहैया कराने के लिए अपने मूल प्रस्थान स्थान पर लौट आया। उसने कहा कि यात्री को दिल्ली में उतारने के बाद विमान जेद्दा के लिए रवाना हो गया। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, वह यात्री 55 वर्षीय एक भारतीय था।
सीएए के सूत्रों ने कहा कि विमान के पायलट ने यात्री को ऑक्सीजन दिए जाने पर भी उसकी तबीयत ठीक नहीं होने के बाद, कराची हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रण ने मानवीय आधार पर इंडिगो की उड़ान को कराची में उतरने की अनुमति दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक