बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air services cancelled after volcanic eruption in Indonesia
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (01:14 IST)

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, Indigo और Air India ने रद्द की उड़ानें

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, Indigo और Air India ने रद्द की उड़ानें - Air services cancelled after volcanic eruption in Indonesia
Air services News : इंडिगो और एयर इंडिया ने इंडोनेशियाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न राख के कारण बुधवार को बाली के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। ज्वालामुखी इस महीने की शुरुआत में फटा था और इसके परिणामस्वरूप राख के बादल छा गए थे। ये बादल उड़ान संचालन के लिए खतरा बन सकते हैं। राख के बादल हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं।
 
पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के एक सुदूर द्वीप में स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी इस महीने की शुरुआत में फटा था और इसके परिणामस्वरूप राख के बादल छा गए थे। ये बादल उड़ान संचालन के लिए खतरा बन सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप कई विमानन कंपनियों ने बाली के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।
इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 6ई यात्रा परामर्श : बाली में हाल ही में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण, इस क्षेत्र से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि राख के बादल हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं। एयरलाइन बेंगलुरु से बाली के लिए दैनिक उड़ान संचालित करती है।
एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने बाली के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी है। एयर इंडिया दिल्ली से इंडोनेशियाई द्वीप के लिए हर दिन एक उड़ान संचालित करती है। यह सेवा विस्तारा द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसका अब एयर इंडिया में विलय हो चुका है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour