मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo Flight and air india Received Bomb Threat
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (11:57 IST)

Air India के बाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, 700 लोगों की जान अटकी

Indigo
Flight Bomb Threat : एयर इंडिया के बाद इंडिगो की 2 फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इस धमकी से करीब 700 पैसेंजर की जान हलक में अटक गई। दोनों फ्लाइट न्यू यॉर्क जा रही थी। इसके साथ ही एक ट्रेन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि जांच में कुछ सामने नहीं आ सका है। इधर फ्लाइट को बम से उडाने की धमकी के बाद दोनों फ्लाइटों की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर चैकिंग की गई। ट्रेन को भी खंगाला गया। सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है।
बता दें कि 30 से 25 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे 2 विमानों में बम होने की धमकी मिलने से 700 से ज्यादा पैसेंजरों की जान दांव पर लग गई है। सोमवार सुबह जहां एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी, वहीं अब इंडिगो की 2 फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। तीनों इंटरनेशनल फ्लाइट हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। सवाल यह है कि कौन ये धमकी दे रहा है और इसके पीछे क्या मकसद है। इन धमकियों की वजह से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं।

वहीं, इंडिगो की एक फ्लाइट 6E 56 मुंबई से जेद्दाह जा रही थी और दूसरी फ्लाइट 6E 1275 ने भी मुंबई से मस्कट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जब दोनों फ्लाइट आसमान में थीं तो एयरपोर्ट स्टाफ को दोनों फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। आनन फानन में दोनों फ्लाइट की नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराकर डॉग और बम स्कवाड से जांच कराई गई। पैसेंजरों और क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू कर लिया गया है।

फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया था : बता दें कि सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट को न्यूयॉर्क जाना था, लेकिन जब फ्लाइट आसमान में थी तो क्रू मेंबर्स को फ्लाइट में बम होने का अलर्ट मिला। यह सुनते ही उनके होश उड़ गए। आनन फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग अनाउंस की गई तो पैसेंजरों में हड़कंप मच गया। फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया था। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई और पैसेंजरों-क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू किया गया। बम और डॉग स्कवाड से प्लेन का कोना-कोना खंगाला गया। पैसेंजरों और उनके सामान की चैकिंग भी की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पूरी तसल्ली होने के बाद ही फ्लाइट को न्यूयॉर्क के लिए रवाना किया गया, लेकिन करीब 2 घंटे पैसेंजरों की जान सांसत में फंसी रही।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
RG Kar Case: कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी, 1 और चिकित्सक की हालत बिगड़ी