रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Dadar Hanuman temple will not be demolished
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (22:54 IST)

BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक

Dadar Hanuman temple will not be demolished
Dadar Hanuman temple case : मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक मंदिर को गिराने के लिए रेलवे की ओर से जारी नोटिस पर रोक लगा दी गई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शनिवार को यह दावा किया। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसे नियमों के अनुसार नियमित किया जाएगा। रेलवे ने मंदिर के न्यासी/पुजारी को चार दिसंबर को भेजे नोटिस में कहा था कि यह संरचना एक अतिक्रमण है और इसकी स्वामित्व वाली भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण किया गया है।
 
सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा नोटिस को लेकर भाजपा पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद यह बयान दिया है। भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि दादर हनुमान मंदिर को संरक्षित किया जाएगा।
लोढ़ा, सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सटे दादर ईस्ट के प्लेटफॉर्म नंबर 12 के पास स्थित मंदिर गए। उन्होंने मंदिर के न्यासी से बातचीत की और आरती में भी शामिल हुए। विधायक कालिदास कोलंबकर, बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी मंदिर में मौजूद थे।
 
लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और मंदिर को गिराने संबंधी नोटिस पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख ठाकरे ने शुक्रवार को दावा किया कि रेलवे ने कुलियों द्वारा बनाए गए 80 साल पुराने हनुमान मंदिर को गिराने के लिए फतवा जारी किया है।
 
उन्होंने भाजपा के एक हैं तो सेफ हैं नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं। मुंबई के मालाबार हिल के विधायक लोढ़ा ने मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र की भाजपा नीत सरकार हिंदुत्व और लोगों की चिंताओं को सुनती हैं।
उन्होंने कहा, हम इस मंदिर के प्रति हिंदू समुदाय की भावनाओं को समझते हैं और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि इस पवित्र स्थान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। जब से हमें स्थिति के बारे में पता चला है तब से भाजपा नेता, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रेलमंत्री वैष्णव से बातचीत कर रहे हैं।
 
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने मंदिर की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे। रेलवे ने मंदिर के न्यासी/पुजारी को चार दिसंबर को भेजे नोटिस में कहा था कि यह संरचना एक अतिक्रमण है और इसकी स्वामित्व वाली भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण किया गया है।
इसमें कहा गया था कि इन संरचनाओं के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। साथ ही दादर स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के निर्माण में भी बाधा आ रही है। रेलवे ने ढांचे को हटाने के लिए सात दिन का नोटिस दिया था। लोढ़ा ने कहा कि नोटिस पर रोक लगा दी गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मौजूदा आरक्षण बरकरार रखने, धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने सहित PM मोदी ने लिए ये 11 संकल्प