• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. sambhal : notice to SP MP Zia Ur Rehman Barq for illigal construction
Last Updated : गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (16:04 IST)

संभल में अवैध निर्माण के लिए सपा सांसद को नोटिस

Zia Ur Rehman Barq
sambhal news in hindi : संभल के उपजिलाधिकारी (SDM) ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को भवन मानचित्र की पूर्व स्वीकृति के मकान बनाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश भवन विनियमन (रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग 1958)1958 के तहत जारी किए गए नोटिस में स्थानीय भवन मानदंडों के उल्लंघन का उल्लेख किया गया है।
 
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया ने पुष्टि की कि नोटिस जारी किया गया है। पेसिया ने कहा कि नियमों के अनुसार विनियमित क्षेत्र में मकान बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को अधिकारियों द्वारा स्वीकृत भवन मानचित्र की आवश्यकता होती है।
 
पेंसिया ने कहा कि क्षेत्र में अन्य लोगों को भी इसी तरह के कई नोटिस जारी किए गए हैं और यह विशेष नोटिस बर्क को आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने के लिए जारी किया गया है।
 
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि उल्लंघन संबंधी नोटिस पर जवाब नहीं दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Year Ender 2024: Celebrity Kids के इन यूनिक नामों ने खूब बटोरा लोगों का अटेंशन