• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump warns EU to impose 50 percent tariff, 25 percent tariff to apple
Last Modified: शनिवार, 24 मई 2025 (07:59 IST)

ट्रंप ने फिर डराया, EU पर पड़ेगी 50 प्रतिशत टैरिफ की मार, विदेश में बने सभी स्मार्ट फोन पर भी लगेगा 25 फीसदी शुल्क

विदेश में बने सभी स्मार्ट फोन पर शुल्क लगाया जाएगा तथा यह शुल्क जून के अंत तक लगाया जा सकता है।

tariff war
Trump Tariff threat on Apple and EU : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ की धमकी दी है। उन्होंने यूरोपीय संघ से सभी आयातों पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की चेतावनी दी। उन्होेंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को भी विदेश में निर्मित सभी स्मार्ट फोन पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की चेतावनी दी। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक
 
राष्ट्रपति ने कहा कि वह यूरोपीय संघ से आयातित वस्तुओं पर चीन की तुलना में अधिक शुल्क लगाना चाहते हैं। ट्रंप ने इस महीने चीन से आयातित उत्पादों पर शुल्क घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया है, ताकि दोनों देशों के बीच वार्ता हो सके।
 
ट्रंप यूरोपीय संघ के साथ व्यापार वार्ता में धीमी प्रगति से परेशान थे, जिसने पारस्परिक रूप से शुल्क को शून्य करने का प्रस्ताव दिया है, जबकि राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से अधिकांश आयातों पर आधारभूत 10 प्रतिशत शुल्क को बनाए रखने पर जोर दिया है।
 
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर जारी पोस्ट में कहा कि उनके (EU) साथ हमारी चर्चाएं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही हैं! इसलिए, मैं एक जून, 2025 से यूरोपीय संघ पर सीधे 50 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव कर रहा हूं। अगर उत्पाद अमेरिका में बनाया या निर्मित किया जाता है, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा। ALSO READ: सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?
 
ट्रंप ने लिखा कि मैंने बहुत पहले ही एप्पल के (सीईओ)टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले उनके आईफोन का निर्माण अमेरिका में ही होगा, भारत या किसी और जगह पर नहीं। अगर ऐसा नहीं है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25 प्रतिशत शुल्क देना होगा। ट्रंप ने बाद में अपने पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि विदेश में बने सभी स्मार्ट फोन पर शुल्क लगाया जाएगा तथा यह शुल्क जून के अंत तक लगाया जा सकता है।
Edited by : Nrapendra Gupta