India Pak War 2025: 29 मार्च 2025 शनिवार के दिन शनि ग्रह बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश किया था, जहां पर राहु पहले से ही विराजमान है।शनि और राहु की युति से एक और पिशाच योग बना है जो 18 मई तक रहेगा। 15 मार्च से 11 जून तक खप्पर योग चल रहा है लेकिन 14 मई को बृहस्पति के मिथुन राशि में जाने के बाद यह योग और भी प्रबल हो जाएगा। इस योग के दौरान ही मंगल का षडाष्टक योग भी बनेगा जो आने वाले समय में भारत पाक युद्ध को और भी ज्यादा बढ़ा देगा इसमें आगे क्या होगा जानिए। इस बीच गुरु का अतिचारी गोचर देश और दुनिया के हालात को बिगाड़ देगा।
इंग्लैंड के टी20 स्टार खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के आखिरी तीन लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्ले-ऑफ उनके देश की 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सफेद गेंद की सीरीज के दौरान ही होंगे। गुजरात टाइटन्स 11 मैच में 16 अंक के साथ लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमों में शामिल रहेगी क्योंकि उसके दिल्ली कैपिटल्स (18 मई), लखनऊ सुपर जायंट्स (22 मई) और चेन्नई सुपर किंग्स (25 मई) के खिलाफ तीन मैच बचे हैं।
monsoon in india 2025: गर्मी की तपिश से बेहाल देश बेसब्री से जिसका इंतजार करते हैं, वह है मॉनसून की पहली फुहार। यह न केवल झुलसाती गर्मी से राहत दिलाती है, बल्कि हमारी कृषि अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा भी है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह मॉनसून आखिर आता कैसे है? बादलों का यह विशाल झुंड हजारों किलोमीटर की यात्रा करके हमारे देश तक कैसे पहुंचता है और पूरे भारत को भिगो देता है? आइए, आज इस बारिश के पूरे विज्ञान को आंकड़ों और रोचक तथ्यों के साथ समझते हैं।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.