• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court scolds vijay shah
Last Updated : गुरुवार, 15 मई 2025 (12:35 IST)

मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट नाराज

supreme court vijay shah
Supreme court scolds Vijay Shah : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को जमकर फटकार लगाई। शीर्ष अदालत ने मंत्री से कहा कि वह किस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। ALSO READ: विजय शाह पर मानपुर में दर्ज हुई FIR, कर्नल सोफिया को लेकर दिया था विवादित बयान
 
प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया। प्रधान न्यायाधीश ने शाह के वकील से कहा कि आप किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं।
 
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान लेते हुए कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसी फैसले के खिलाफ विजय शाह ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता प्राथमिकी पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं। इस पर पीठ ने कहा कि याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
 
दरअसल मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले का मीडिया की खबरों के आधार पर बुधवार को ही स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। ALSO READ: पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई
 
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
TMC विधायक तापस साहा का मस्तिष्काघात से निधन, तेहट्टा निर्वाचन क्षेत्र से थे विधायक