TMC विधायक तापस साहा का मस्तिष्काघात से निधन, तेहट्टा निर्वाचन क्षेत्र से थे विधायक
MLA Tapas Saha dies of brain strok: तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा का गुरुवार सुबह मस्तिष्काघात से कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। साहा पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्टा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे और वह मंगलवार को अचानक बेसुध हो गए थे जिसके बाद उन्हें 'ईएम बाईपास' स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मस्तिष्काघात के बाद भर्ती कराया गया था : रहमान ने कहा कि मंगलवार को मस्तिष्काघात के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनका निधन हो गया। तापस दा के परिवार और पार्टी के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम संस्कार के बारे में निर्णय लिया जाएगा। साहा तृणमूल कांग्रेस के शुरुआती सदस्यों में से एक थे और उन्हें पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है।
तेहट्टा से 2011 में टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा जिसके कारण उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बाद में उनका निलंबन वापस लिया गया और 2016 में उन्होंने तृणमूल के टिकट पर पलाशीपारा से जीत हासिल की। उन्हें तेहट्टा से 2021 में चुनाव मैदान में उतारा गया और उन्होंने जीत हासिल की। विधायक के रूप में यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल था।(भाषा)(फोटो और ट्वीट्स सौजन्य : ट्विटर)