• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The pilots who flew the first crashed plane will also be questioned
Last Updated : शनिवार, 14 जून 2025 (13:03 IST)

जिन पायलटों ने पहले उड़ाया क्रैश विमान उनसे भी होगी पूछताछ, अहमदाबाद हादसे की जांच ने पकड़ी रफ्तार

The pilots who flew the first crashed plane will also be questioned
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश वाली जगह से शनिवार को एक और शव बरामद हुआ है। शनिवार को जब बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मलबा हटाया जा रहा था, तब विमान की टेल में फंसा हुआ था, जिसे नीचे उतारा। बाद में इसका पोस्टमॉर्टम हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह शव एयर होस्टेस का हो सकता है।

उधर, लोगों की DNA सैंपलिंग का काम जारी है। सिविल अस्पताल के बाहर परिजन की भीड़ है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। पोस्टमॉर्टम यूनिट के आसपास बाहरी लोगों की एंट्री बंद है। सिविल अस्पताल में अब तक 270 से ज्यादा शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इसके अलावा, 230 लोगों की DNA सैंपलिंग की जा चुकी है। 8 शवों की शिनाख्त हो गई है।

इस एंगल पर हो रही जांच : इस हादसे में जांच एजेंसियां ये जानना चाहती हैं कि पिछले 7-8 दिनों में भी दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कोई खराबी तो नहीं आई थी। क्रू मेंबर्स या पायलट्स ने ऐसी कोई खराबी नोटिस की थी क्या? इससे हादसे की जांच में काफी मदद मिलेगी।

किसने उड़ाया था पहले ये बोईंग : बता दें कि अब विमान हादसे की जांच तेज हो चुकी है। इस क्रम में हादसे की जांच कर रही एजेंसियां अब उन पायलटों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है जो पूर्व में इस बोईंग को उड़ा चुके हैं। जांच एजेंसियों ने एयर इंडिया प्रबंधन से उन पायलटों और क्रू मेंबर्स की डिटेल्स मांगी है जो पहले इस विमान के संचालन से जुड़े हुए थे। फिलहाल राहत की बात ये है कि विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। बता दें कि बृहस्पतिवार को लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
लगातार मिल रही ओरफिश क्या हैं प्रलय का निश्चित संकेत, तमिलनाडु के बाद इन जगहों पर मिलीं