• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey cousin clive kunder died in ahmedabad plane crash pens emotional post
Last Modified: शनिवार, 14 जून 2025 (11:25 IST)

अहमदाबाद विमान हादसे में विक्रांत मैसी के करीबी का भी निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Ahmedabad plane crash
अहमदाबाद विमान हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एयर इंडिया के विमान ने लंदन जाने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कञछ ही मिनट बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों ने अपने करीबियों को इस दुखद हादसे में खो दिया। 
 
इस विमान हादसे में विक्रांत मैसी ने भी अपने एक करीबी को खो दिया। विमान के को-पायलट क्लाइव कुंदर विक्रांत मैसी के  भाई लगते थे। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस हादसे पर दुख जताया है। 

विक्रांत ने लिखा, जिन लोगों ने आज अहमदाबाद में हुए इस बेहद दुखद हादसे में अपनी जान गंवाई, उनके परिवार और अपनों के लिए मेरा दिल टूट गया है। और भी ज्यादा तकलीफ इस बात की है कि मेरे अंकल, क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे, क्लाइव कुंदर को खो दिया। 
 
उन्होंने लिखा, क्लाइव उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर ड्यूटी पर थे। ईश्वर आपको और आपके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दें, और उन सभी को शक्ति दें जो इस हादसे से गहराई से प्रभावित हुए हैं। 
 
विमान हादसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष की दोस्त का भी निधन हुआ है। एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया है कि प्लेन क्रैश में उनकी दोस्त प्रीति चटर्जी की भी जान चली गई है। उन्होंने लिखा, 'रेस्ट इन पीस प्रीति। मेरी संवेदनाएं चटर्जी फैमिली के साथ है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश।' 
 
बता दें कि एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (एआई171) ने अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए उड़ान भरी थी। इस इस विमान की कमान कैप्टन सुमित संभाल रहे थे। वहीं क्लाइव कुंदर को-पाइलट थे। एयरपोर्ट से टेकऑफ के 5 मिनट बाद ही ये रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई। प्लेन में यात्रियों और क्रू समेत कुल 242 लोग सवार थे। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार, इस वजह से लंदन से पार्थिव शरीर को लाने में हो रही देरी