• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Phil Salt dropped from England Squad against West Indies
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 14 मई 2025 (13:45 IST)

RCB के इस खिलाड़ी के अलावा बाकी सारे अंग्रेज खेलेंगे इंडीज के खिलाफ

RCB
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सफेद गेंद श्रृंखला के लिए टीमों की घोषणा कर दी है।इस टीम में विकेटकीपर फिल साल्ट को जगह नहीं दी है। वह भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की ओर से प्लेऑफ खेलेंगे।

चयनकर्ताओं ने एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए हैरी ब्रूक को टीम का कप्तान बनाया है। 29 मई से शुरू होने वाली इस श्रृंखला के तहत दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 खेले जायेंगे।

लियाम डॉसन की सितंबर 2022 के बाद पहली बार टी-20 प्रारुप में लौटे हैं। इसकी के साथ फिल साल्ट और ल्यूक वुड की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है जबकि विल जैक्स दोनों टीमों में खेलेंगे।
एकदिवसीय टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट और जेमी स्मिथ।

T20I टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट और ल्यूक वुड।
ये भी पढ़ें
विराट के चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी एंडरसन क्या बोले कोहली के बारे में