• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Anderson posts heartfelt note after Virat Kohli retires
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (14:55 IST)

विराट के चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी एंडरसन क्या बोले कोहली के बारे में

रोहित और कोहली की जगह लेने के लिये भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी : एंडरसन

India
इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि भारत के पास बेखौफ और आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले अगली पीढी के क्रिकेटर हैं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।कोहली और रोहित ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पिछले साल टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके ये दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।एंडरसन ने ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा ,‘‘ महान खिलाड़ी। कोहली टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक।’’

भारतीय टीम के पास अब एक नया कप्तान होगा और टीम में दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे।एंडरसन ने कहा ,‘‘ शर्मा के संन्यास के बाद एक नया कप्तान होगा। विराट और रोहित की जगह लेना मुश्किल है लेकिन भारत के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।’’उन्होंने कहा ,‘‘ आप आईपीएल देखिये। अब आईपीएल से टेस्ट टीम में ऐसे क्रिकेटर आ रहे हैं जो आक्रामक हैं, बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं।’’इंग्लैंड दौरे पर भारत को 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2025 . 27 की शुरूआत भी होगी।
इंग्लैंड के 41 वर्षीय दिग्गज जेम्स एंडरसन ने टी20 और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी 2024 में संन्यास ले लिया । उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स ग्राउंड में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला।जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2002 में किया था। 2003 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया।

उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी लॉर्ड्स के मैदान में ही किया था (ज़िम्बाब्वे के खिलाफ), जेम्स एंडरसन ने 188 मैचों में 2.79 की इकॉनमी रेट के साथ 704 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 32 बार 5 विकेट (5 Wicket Haul) और 3 बार 10 विकेट लिए हैं।

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में में इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 700 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40,000 डिलीवरी पूरी की है। वे अपने रनअप में ही लगभग 800 किमी दौड़े हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान शायद ही भारत आए एशिया कप खेलने के लिए, आई बड़ी अपडेट