• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Sunil Gavaskar says I hope there is no music and no girls dancing when the IPL resumes
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (18:12 IST)

IPL 2025 में न डांस, न म्यूजिक: सुनील गावस्कर ने BCCI से कर दी चौंकाने वाली मांग

Sunil gavaskar IPL 2025 Hindi news
Sunil Gavaskar IPL 2025 : भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद IPL वापस शुरू होने जा रहा है, जहां फैंस दुनिया की सबसे बड़ी T20 League के वापस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीँ भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने BCCI से आईपीएल को लेकर बड़ी अपील कर डाली है। उन्होंने कहा है बाकी के जो मैच बचे हैं उसमे म्यूजिक, DJ और चीयर लीडर्स द्वारा डांस नहीं होना चाहिए। 
 
उनका मानना है कि बाकी का बचा हुआ आईपीएल बिना शोरगुल और हंगामे के होना चाहिए। 
 
स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए लिटिल मास्टर ने कहा "मैं वास्तव में यह देखना चाहता हूँ। ये पिछले कुछ मैच हैं; हमने लगभग 60 गेम खेले हैं। मुझे लगता है कि यह पिछले 15 या 16 गेम हैं। मुझे उम्मीद है कि जब आईपीएल फिर से शुरू होगा तो कोई संगीत नहीं बजेगा और कोई चीयर लीडर्स  नाचती नहीं दिखेंगी। कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, खेल खेले जाने चाहिए, भीड़ को आने दिया जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ क्रिकेट। कोई डांस नहीं, कोई डीजे नहीं"
उन्होंने आगे कहा "बस खेल खेला जाना चाहिए। भीड़ को आने दें (लेकिन) संगीत न बजाएं, ओवर के बीच में डीजे न चिल्लाएं, ऐसा कुछ भी नहीं। बस खेल खेलें, कोई डांस करने वाली चीयर लीडर्स नहीं, कुछ भी नहीं। बस क्रिकेट। यह उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक बहुत अच्छा तरीका होगा जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है"
 
 
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल 3 जून को होगा। आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था।
 
लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।
 
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए 6 स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे।
 
प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो ‘डबल-हेडर’ शामिल हैं जो दो रविवार को खेले जाएंगे।  


 
IPL 2025 Schedule : 
 
17-मई (शनिवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
 
18-मई (रविवार) – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे, जयपुर)
 
18-मई (रविवार) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
 
19-मई (सोमवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ)
 
20-मई (मंगलवार) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
 
21-मई (बुधवार) – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( 7:30 बजे, मुंबई)
 
22-मई(गुरुवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 बजे, अहमदाबाद)
 
23-मई (शुक्रवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 बजे, बेंगलुरु)
 
24-मई (शनिवार) – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 बजे,जयपुर)
 
25-मई (रविवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 बजे, अहमदाबाद)
 
25-मई(रविवार) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 बजे, दिल्ली)
 
26-मई-(सोमवार) – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 बजे, जयपुर)
 
27-मई (मंगलवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 बजे, लखनऊ)
 
 
 29-मई (गुरुवार) – क्वालीफायर 1 (7:30 बजे)
 
30-मई (शुक्रवार) – एलिमिनेटर (7:30 बजे)
 
01-जून (रविवार) – क्वालीफायर 2 (7:30 बजे)
 
03-जून-(मंगलवार)- फाइनल (7:30 बजे)
 
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा 23 मई को पोलैंड मे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे