गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I am from this city, it is unfortunate and very sad Dravid on Bengaluru stampede
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 11 जून 2025 (16:02 IST)

खेलों के शहर में चीख-पुकार: बेंगलुरू भगदड़ पर द्रविड़ बोले, ऐसा मंजर देख दिल टूट गया

bengaluru stampede
महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल खिताब जीतने के जश्न में बेंगलुरू में 11 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। यह हादसा बुधवार को हुआ जब बेंगलुरू में चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिये ढाई लाख लोग जमा हुए थे। इससे मची भगदड़ में 11 लोग मारे गए और 56 घायल हो गए।
 
भारत के पूर्व कोच और कप्तान द्रविड़ ने एनडीटीवी से कहा ,‘‘ यह काफी निराशाजनक है। बहुत दुखद। मेरी संवेदनायें उन लोगों के साथ है।’’
 
आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच द्रविड़ ने कहा कि शहर की खेल संस्कृति को देखते हुए यह घटना और भी दर्दनाक है।


 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह खेलों का शौकीन शहर है। मैं इसी शहर से हूं। लोग क्रिकेट की नहीं , हर खेल को पसंद करते हैं और टीमों को फॉलो करते हैं। फुटबॉल टीम को या कबड्डी टीम।’’
 
द्रविड़ ने कहा ,‘‘ आरसीबी के प्रशंसक बहुत बड़ी संख्या में हैं । यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति हमारी संवेदना है।’’
 
हादसे के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था । वहीं आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को छह जून को गिरफ्तार कर लिया गया।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ड्रेसिंग रूम का माहौल अंतिम संस्कार की जगह जैसा, कोच मनोलो बोले 'हम फिर भी कर सकते हैं क्वालीफाई'